'सिराज को बचाओ...' दिग्गज गेंदबाज Mohammed Siraj का वर्कलोड देख हुआ परेशान, टीम मैनेजमेंट को दी डाली चेतावनी

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जसप्रीत बुमराह की तरह अब सिराज के कार्यभार को भी संभालने की मांग उठ रही है।

iconPublished: 06 Aug 2025, 06:50 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 06:52 PM

Mohammed Siraj Workload: भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए अब पूर्व खिलाड़ी व एक्सपर्ट्स वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत महसूस कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सिराज की फिटनेस को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि जैसे जसप्रीत बुमराह का कार्यभार संभाला जाता है, उसी तरह सिराज का भी किया जाना चाहिए।

सिराज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचों मुकाबले खेले और 185.3 ओवर की जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कुल 23 विकेट अपने नाम किए। वह सीरीज के टॉप विकेट-टेकर भी रहे। इस प्रदर्शन के बाद जहां एक ओर सिराज की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा तेज है।

'सिराज अब बुमराह के लेवल पर पहुंच गया है'

पीटीआई से बातचीत में आरपी सिंह ने कहा, "सिराज (Mohammed Siraj) को चोट से बचाना जरूरी है, क्योंकि तेज गेंदबाज अगर लगातार मैच खेले तो चोट का खतरा बढ़ जाता है। जिस तरह बुमराह के वर्कलोड को कंट्रोल किया गया और उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की, उसी तरह सिराज के साथ भी करना चाहिए।" आरपी ने आगे कहा कि सिराज अब उस लेवल पर पहुंच चुके हैं जहां उन्हें टीम के लिए लगातार प्रदर्शन करना है और ऐसे में उनकी फिटनेस और लय को संभालना बहुत जरूरी है।

Mohammed Siraj was named Player of the Match, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

सीरीज की आखिरी गेंद बनी मिसाल

आरपी सिंह ने सिराज की सीरीज की आखिरी गेंद को खास बताया। उन्होंने कहा, "गस एटकिंसन को जिस यॉर्कर से बोल्ड किया गया, उसकी रफ्तार 143 किमी/घंटा थी और वह इस सीरीज की सिराज की पांचवीं सबसे तेज गेंद थी। इससे पता चलता है कि उन्होंने आखिरी तक दम नहीं छोड़ा और टीम के लिए सब कुछ झोंक दिया।"

Mohammed Siraj went through a range of emotions on the final day, England vs India, 5th Test, The Oval, 4th day, August 3, 2025

फिटनेस और मेहनत की मिसाल बने Mohammed Siraj

आरपी सिंह ने सिराज (Mohammed Siraj) की फिटनेस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिराज ने सभी मैचों में पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की, कभी भी अपनी कोशिश में कमी नहीं छोड़ी और यही वजह रही कि वह इस सीरीज के सबसे शानदार खिलाड़ी साबित हुए।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

Follow Us Google News