चैंपियन बनते ही बिकने को तैयार है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, तय हो गई है कीमत; जानिए कौन होगा नया मालिक

आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब बिकने जा रही है। डियाजियो पीएलसी ने टीम को बेचने का फैसला किया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक 17,753 करोड़ रुपये में अदार पूनावाला इसे खरीद सकते हैं।

iconPublished: 30 Sep 2025, 10:07 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 10:18 PM

RCB Franchise on sale: आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब नए मालिक की तलाश में है। टीम के खिताब जीतते ही उसकी बिक्री की खबरों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश स्पिरिट्स की दिग्गज कंपनी डियाजियो पीएलसी ने इसे बेचने का फैसला ले लिया है। अब सबका ध्यान इस बात पर है कि आखिर आरसीबी की कीमत कितनी लगेगी और इसे खरीदने के लिए कौन मैदान में उतरेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की कीमत 17,753 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह रकम किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बेहद चौंकाने वाली है। लेकिन इससे भी बड़ा सरप्राइज यह है कि इतनी भारी-भरकम कीमत पर भी टीम को खरीदने के लिए एक बड़ा नाम सामने आया है—अदार पूनावाला, जिन्हें दुनिया "वैक्सीन किंग" के नाम से जानती है।

RCB को खरीदने के लिए इच्छुक है आदार पूनावाला

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, अदार पूनावाला आरसीबी (RCB) को खरीदने के लिए गंभीरता से इच्छुक हैं और वह अकेले ही इस टीम के मालिक बनना चाहते हैं। पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक उनकी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Virat Kohli, with the trophy in hand, celebrates RCB's IPL win with rest of his team-mates, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025 final, Ahmedabad, June 3, 2025

क्यों बेचना चाहती है डियाजियो

डियाजियो ने आरसीबी (RCB) को बेचने का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि यह उनका "कोर बिजनेस" नहीं है। डियाजियो इंडिया के एमडी और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने बताया कि, “आरसीबी एक रोमांचक बिजनेस है, लेकिन हमारे लिए यह नॉन-कोर बिजनेस है।” ऐसे में कंपनी अपने फोकस को मुख्य कारोबार पर केंद्रित करना चाहती है।

अदार पूनावाला कौन हैं?

अदार पूनावाला का नाम दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के दौरान चर्चा में आया था, जब उनकी कंपनी ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाई। वे दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक हैं। पूनावाला एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता साइरस पूनावाला ने 1966 में इस कंपनी की स्थापना की थी।

Adar Poonawalla: He vaccinates half the world's babies. Ending the pandemic proved much harder | CNN Business

अदार पूनावाला को घुड़सवारी का शौक है और पुणे स्थित उनके 200 एकड़ के फार्महाउस में दर्जनों घोड़े हैं। वह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते साल उन्होंने लंदन में 1446 करोड़ रुपये का घर खरीदकर चर्चा बटोरी थी। अब यदि वह आरसीबी के मालिक बनते हैं, तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण साबित होगा।

READ MORE HERE:

कब मिलेगी भारत को एशिया कप का खिताब? ACC ने बुलाई मीटिंग; सामने आई अपडेट

‘मैं हर लम्हा…’ अंतिम आईसीसी विश्वकप खेल रही सोफी डिवाइन ने दिया भावुक संदेश