पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और 2027 विश्वकप तक टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए।
'2027 वर्ल्ड कप तक...' रोहित-विराट के वनडे फ्यूचर पर दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

Ross Taylor भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ी चर्चा विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर है। खबरें लगातार सामने आ रही हैं कि दोनों दिग्गज बल्लेबाज वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना सकते हैं और 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे।
हालांकि, बीसीसीआई ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। लेकिन फैंस की चिंता बरकरार है। इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट और रोहित दोनों को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक जरूर खेलना चाहिए।
Ross Taylor ने क्या कहा
टेलर (Ross Taylor) ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा "आप खुद देखिए, विराट और रोहित अभी भी फिट हैं और रन बना रहे हैं। लेकिन यह फैसला पूरी तरह उन पर निर्भर करता है कि वह आगे क्या करना चाहते हैं। क्रिकेट खेलना उनके शरीर पर बोझ डालता है, ऊपर से दोनों अब पैरेंट्स भी हैं और परिवार से लंबे वक्त तक दूर रहना आसान नहीं है। फिर भी, विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के नजरिए से देखें तो यह बेहद जरूरी है कि वह 2027 तक खेलते रहें। दुनिया उन्हें खेलते देखना चाहती है।”
आईपीएल की यादें और कोहली से पहली मुलाकात
रॉस टेलर (Ross Taylor) ने इस मौके पर अपने आईपीएल डेब्यू सीज़न को भी याद किया। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले थे और वहीं उनकी पहली मुलाकात विराट कोहली से हुई थी। टेलर ने कहा "वह तब सिर्फ 18-19 साल का था, थोड़ा गोल-मटोल विराट कोहली। कैमरून व्हाइट ने मुझसे कहा था- ‘इस लड़के को देखना, यह वर्ल्ड क्लास बनेगा’। तब उसने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन आज जो विराट बना है, वह लाजवाब है। उसने ना सिर्फ RCB बल्कि भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट को भी नई ऊंचाई दी है।"
कोहली और RCB की वफादारी
गौरतलब है कि विराट कोहली को अंडर-19 ड्राफ्ट से RCB ने चुना था, जहां उन्हें राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिला। तब से अब तक कोहली RCB से ही जुड़े रहे और वह टूर्नामेंट के इतिहास में इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही फ्रेंचाइज़ी के लिए सभी सीजन खेले हैं।
Read more: IPL 2026 से पहले बदलेगा 'अंबानी' की टीम का नाम, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा