रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने के बाद भी रॉस टेलर फेल, 41 वर्षीय बल्लेबाज को जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने किया चारो खाने चित्त

Ross Taylor: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अचानक वापसी करके सबको चौंका दिया। हालांकि, वह इस वापसी में पूरी तरह से विफल साबित हुए।

iconPublished: 07 Oct 2025, 03:55 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 03:58 PM

Ross Taylor Flop After Retirement U-Turn: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटकर सबको चौंका दिया था। क्योंकि 41 वर्षीय टेलर टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर्स में समोआ टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हुए थे। लेकिन उनकी यह नई शुरुआत बुरी तरह से फ्लॉप रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर से पहले वार्म-अप मैचों में रॉस टेलर (Ross Taylor) को जापान और मलेशिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ स्ट्रगल करना पड़ा। इन टीमों के खिलाफ टेलर के बल्लेबाज़ी प्रदर्शन ने सुर्खियां बटोरीं और वह फ्लॉप साबित हुए।

दो मैचों में सिर्फ 15 रन बना सके

जिस बल्लेबाज के सामने कभी दुनिया के बेस्ट गेंदबाज भी स्ट्रगल करते थे, उसका बल्ला वार्म-अप मुकाबलों में पूरी तरह से शांत रहा।

  • जापान के खिलाफ पहले मैच में रॉस टेलर सिर्फ 11 रन (10 गेंदों पर) ही बनाकर आउट हो गए।
  • इसके बाद मलेशिया के खिलाफ भी वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन पर सिमट गए।
    Ross Taylor flop after retirement U-Turn for Samoa against Japan and Malaysia in T20 World Cup 2026 Qualifiers

रॉस टेलर (Ross Taylor) का ये प्रदर्शन उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि 41 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करके वही लय बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है, भले ही सामने कोई भी टीम हो।

Ross Taylor का शानदार करियर रिकॉर्ड

रॉस टेलर (Ross Taylor) का करियर काबिलेतारीफ है। उन्होंने 16 साल तक न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेला और 112 टेस्ट में 7683 रन, 236 वनडे में 8607 रन और 102 टी20 इंटरनेशनल में 1909 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 40 शतक ठोके (19 टेस्ट और 21 वनडे)।

समोआ के अपकिंग मैच

अब समोआ की टीम क्वालीफायर्स के ग्रुप स्टेज में 8 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। टीम का अगला मैच 9 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ है। फैंस की निगाहें रॉस टेलर पर टिकी होंगी कि वह अपने अनुभव और नाम के दम पर समोआ के लिए कितनी सफलता हासिल कर पाते हैं।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी