Ross Taylor: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में रॉस टेलर ने अपने करियर का चूज बोल्ड मोमेंट साझा किया है। उनके चूज बोल्ड मोमेंट को जानकार आप हैरान हो जाएंगे।
Ross Taylor Exclusive: क्या है रॉस टेलर के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर खोला बड़ा राज

Table of Contents
Ross Taylor Choose Bold Moment: रॉस टेलर न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए कई मुकाबले खेले और टीम को अहम जीत दिलाई। अपने करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड कायम किए और यादगार लम्हे बनाए।
स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में टेलर (Ross Taylor) ने अपने करियर का सबसे यादगार पल साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना सबसे बड़ा लम्हा रहा। वहीं, विश्वकप को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ross Taylor ने अपने बयान में क्या कहा
स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने चूज़ बोल्ड मोमेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप जीतना और टेस्ट चैम्पियनशिप जीतना, खासकर पहली टेस्ट चैम्पियनशिप, मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से होंगी। लेकिन जब आप 16-17 साल खेलते हैं तो उसमें कई हाइलाइट्स आते हैं और कई लो मोमेंट्स भी। फिर भी, मैं अपने करियर को हमेशा अच्छी यादों के साथ याद करूंगा।”

भारत के खिलाफ जीता था खिताब
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण अपने नाम किया था। साल 2021 में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर यह खिताब जीता। जीत के वक्त रॉस टेलर (Ross Taylor) और केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद थे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे न्यूजीलैंड में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
कैसा रहा है रॉस टेलर का करियर
अगर रॉस टेलर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें 7684 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 232 मुकाबले खेले और 47 की औसत से 8602 रन बनाए। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में टेलर ने 102 मैचों में 1909 रन बनाए।
Read more: गरीबी में आटा गीला...अब भारतीय फुटबॉल पर मंडराया 'सस्पेंशन' का डर, FIFA से मिली आखिरी वॉर्निंग!
Ganesh Chaturthi 2025: विराट कोहली पर चढ़ा गणपति बप्पा का रंग, खास अंदाज में दी गणेश चतुर्थी की बधाई