Ross Taylor Exclusive Interview With Sports Yaari: रॉस टेलर ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। टेलर से अगले फैब-4 को लेकर सवाल पूछा गया।
Ross Taylor Exclusive: कोहली-स्मिथ-रूट-विलियमसन के बाद कौन होंगे अगले FAB-4? रॉस टेलर ने जवाब देकर जीता दिल

Ross Taylor On Next FAB-4: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने CLT10 टेनिस टूर्नामेंट के बीच SPORTS YAARI से खास बातचीत की। हमारे रिपोर्टर ने टेलर से कई सवाल पूछे, जिसमें अगले FAB-4 कौन होंगे यह सवाल भी मौजूद रहा। पूर्व कीवी बल्लेबाज ने इस सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
बता दें कि मौजूदा वक्त में भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट को क्रिकेट जगत के FAB-4 में शुमार किया जाता है। चारों ही दिग्गज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते अगले क्रिकेट जगत के अगले FAB-4 को लेकर चर्चा तेज होती नजर आ रही है।
Ross Taylor ने अगले फैब-4 पर दिया दिलचस्प जवाब
हमारे रिपोर्टर ने रॉस टेलर से अगले FAB-4 को लेकर पूछा कि क्या आपके मौजूदा फैब-4 हैं? इसका जवाब देते हुए टेलर ने कहा, "अभी फैब-4 हैं।"

फिर हमारे रिपोर्टर ने कहा कि मौजूदा FAB-4 जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। इसका जवाब देते हुए टेलर ने कहा, "उन्हें एक साल और दीजिए। जब वह पूरी तरह से रिटायर हो जाएंगे, तो अगले फैब-4 आएंगे।"
रॉस टेलर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले रॉस टेलर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 196 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले।
इसके अलावा वनडे की 220 पारियों में टेलर ने 47.55 की औसत से 8607 रन स्कोर किए, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल रहे। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 94 पारियों में टेलर ने 26.15 की औसत और 122.37 के स्ट्राइक रेट से 1909 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 63 रनों का रहा।
Read more: गरीबी में आटा गीला...अब भारतीय फुटबॉल पर मंडराया 'सस्पेंशन' का डर, FIFA से मिली आखिरी वॉर्निंग!
Ganesh Chaturthi 2025: विराट कोहली पर चढ़ा गणपति बप्पा का रंग, खास अंदाज में दी गणेश चतुर्थी की बधाई