Ross Taylor Interview: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में रॉस टेलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर खुशी जताई। वहीं, उन्होंने विराट कोहली की वफ़ादारी पर बड़ा बयान दिया।
Ross Taylor Exclusive: RCB की जीत से गदगद हुए रॉस टेलर, विराट कोहली की 'वफादारी' पर कही दिल जीतने वाली बात

Ross Taylor on RCB win and Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 18 साल लंबे इंतज़ार को खत्म कर दिया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया और इतिहास रच दिया।
इस जीत के बाद न सिर्फ़ टीम बल्कि फैंस के बीच भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई। आरसीबी से खेल चुके न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रॉस टेलर ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की।
Ross Taylor ने आरसीबी की जीत पर जताई खुशी
स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में Ross Taylor ने आरसीबी की जीत पर खुशी जताई और कहा “मैं बहुत, बहुत खुश था। मुझे लगता है कि 2009 में जब मैं खेल रहा था तब हम काफ़ी करीब पहुंचे थे और कुछ फाइनल भी खेले थे, लेकिन अब जाकर उन्होंने आखिरकार जीत हासिल की। आरसीबी के बेहद जुनूनी फैंस हैं और ये विराट के लिए भी खास जीत थी।
विराट कोहली की वफ़ादारी पर क्या बोले Ross Taylor
विराट कोहली की आरसीबी के प्रति वाफेदारी को लेकर कहा “मुझे लगता है कि आरसीबी के प्रति उनका वफ़ादार रहना, पूरे करियर में वहीं खेलना और फिर टीम के जीतने के समय मौजूद होना, ये वाकई खास है।
उन्होंने आगे कहा “मुझे लगता है ज़्यादातर न्यूट्रल फैंस भी इससे बहुत खुश हुए होंगे। लेकिन हां, जीतना आसान नहीं होता और अब वापस जाकर अगर आरसीबी लगातार दूसरी बार खिताब जीत पाती है तो ये उनके फैंस के लिए शानदार होगा।”
विराट कोहली सिर्फ आईपीएल और वनडे में सक्रीय
आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैसला कर लिया था। वही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का फैसला किया था। वे अभी सिर्फ आईपीएल और वनडे फॉर्मेट में सक्रीय है।
Read more: गरीबी में आटा गीला...अब भारतीय फुटबॉल पर मंडराया 'सस्पेंशन' का डर, FIFA से मिली आखिरी वॉर्निंग!
Ganesh Chaturthi 2025: विराट कोहली पर चढ़ा गणपति बप्पा का रंग, खास अंदाज में दी गणेश चतुर्थी की बधाई