'RO-KO' का तूफान, विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी जड़ा शतक; बना डाला महारिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ वे शानदार वल्लेबजी करते हुए नजर आए।

iconPublished: 24 Dec 2025, 04:23 PM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 04:32 PM

Virat Kohli Century in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैदान पर उतरे, जबकि मुंबई की ओर से रोहित शर्मा सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए दिखे।

विजय हजारे ट्रॉफी में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी शानदार रही है। पहले रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। इसके बाद विराट कोहली ने भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए शतकीय पारी खेली और एक बार फिर इतिहास रच दिया।

Virat Kohli ने रचा इतिहास

आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रीज पर उतरे। शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए कोहली ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान वह बेहद अच्छे लय में नजर आए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली को बेहद आसान जीत दिलाई। उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कोहली के अलावा नितीश राणा और प्रियांश आर्या ने भी अहम अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसके दम पर दिल्ली ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने पूरे किए 16000 लिस्ट ए रन

विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर लिस्ट ए क्रिकेट में नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। कोहली 16000 लिस्ट ए रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जहां वह महान सचिन तेंदुलकर के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए दिखाई देते हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

Image

सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड के करीब कोहली

आंध्र प्रदेश के खिलाफ लगाया गया यह शतक विराट कोहली (Virat Kohli) के लिस्ट ए करियर का 58वां शतक रहा। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं और अब सचिन तेंदुलकर के 60 शतकों के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। कोहली ने 338 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील