"अफवाह उड़ाना.." चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद Rohit Sharma का हेटर्स को करारा जवाब, संन्यास की खबरों पर दिया जबरदस्त बयान

Rohit Sharma: बीते 9 मार्च को इंडियन क्रिकेट टीम ने दुबई में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में इस टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत लिया। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से हराकर यह कीर्तिमान स्थापित किया। बता दें कि यह तीसरी बार है, जब इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की हो।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 10 Mar 2025, 07:30 AM

Rohit Sharma: बीते 9 मार्च को इंडियन क्रिकेट टीम ने दुबई में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में इस टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत लिया। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से हराकर यह कीर्तिमान स्थापित किया। बता दें कि यह तीसरी बार है, जब इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की हो।

इसी के साथ रोहित (Rohit Sharma) ने दुनियाभर में अपनी कप्तानी का एक बार फिर लोहा मनवा लिया। हर तरफ हिटमैन की प्रशंसा हो रही है। साथ ही उनके आलोचकों को भी करारा जवाब मिल गया है, जो लगातार उनकी तरफ उंगलियां उठा रहे थे। मैच समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्होंने संन्यास की खबरों पर जबरदस्त स्टेटमेंट दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

रिटायरमेंट को लेकर Rohit Sharma का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड पिछले दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने उतरी। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की ओर से प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।

इसके जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने एक ओवर पहले ही 6 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंडियन कैप्टन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की जोरदार पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला। मैच समाप्त होने के बाद ये खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान हिटमैन ने अपनी रिटायरमेंट की खबरों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"एक और चीज, मैं इस फॉर्मैट से रिटायर नहीं होने जा रहा हूं। इसलिए स्पष्ट कर देता हूं। अफवाह उड़ाना बंद कर दें। हम अब इससे आगे बढ़ेंगे। भविष्य की योजनाएँ भविष्य में आएंगी। अभी तो सब कुछ ऐसे ही चलेगा"

Read More Here:

'मेरे लिए नहीं था स्वाभाविक, लेकिन...', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर रोहित शर्मा दे गए हैरान करने वाला बयान

Follow Us Google News