Rohit Sharma: रोहित शर्मा कई मौको पर अपने कमेंट के लिए भी जाने जाते हैं, चाहे वह मैदान पर हों, अपने साथियों के लिए हों, या मैदान के बाहर फैंस और मीडिया के लिए हों। इसी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'ऐ-ऐ-ऐ, ऊपर जा रहा हूं...' लिफ्ट में चढ़ने से पहले रोहित शर्मा ने किससे कही ये बात, VIDEO में वाइफ रितिका भी आई नजर

Rohit Sharma With Wife Ritika Sajdeh: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ओडीआई टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखाई दी और अपने अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। मंगलवार को मुंबई में हुए 27वें सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में रोहित ने अपनी फिटनेस और आत्मविश्वास से फैंस और आलोचकों दोनों को इंप्रेस किया।
इस इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ इवेंट के लिए लिफ्ट लेने ही वाले थे कि मीडिया ने रोहित को घेर लिया।
रोहित शर्मा का वायरल वीडियो
इवेंट में एंट्री के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब मीडिया ने रोहित शर्मा को घेरकर आवाज लगाई, तो रोहित शर्मा ने जवाब दिया, “ऐ-ऐ-ऐ, ऊपर जा रहा हूं।” इस दौरान उनकी पत्नी रीतिका सजदेह भी उनके साथ थीं, जो कई मौकों पर रोहित को रास्ता दिखाते हुए भी नजर आई।
View this post on Instagram
फिटनेस पर उठे सवालों का Rohit Sharma जवाब
हाल के दिनों में रोहित शर्मा की फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे, लेकिन अवार्ड समारोह में वह काफी दुबले, फोकस्ड और पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वासी नजर आए। ये ट्रांसफॉर्मेशन साफ बताता है कि वह लगातार टॉप फॉर्म बनाए रखने के लिए गंभीर हैं।
THE STUNNING LOOKS OF ROHIT SHARMA AT CEAT AWARDS. 🐐
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 7, 2025
- The Transformation of Hitman is Unbelievable. 🫡 pic.twitter.com/cmCQExxPp9
नजर ऑस्ट्रेलिया दौरे और वर्ल्ड कप 2027 पर
रोहित शर्मा का अगला मिशन 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज है। इस इवेंट में उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया हमेशा एक चुनौतीपूर्ण देश रहा है। मैं वहां कई बार खेला हूं, इसलिए मुझे पता है कि क्या उम्मीद करनी है। हमारा लक्ष्य वहां जाकर भारत के लिए सकारात्मक परिणाम लाना है।"
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल