Rohit Sharma की वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कप्तानी तय! BCCI ने नहीं ICC ने दिया बड़ा हिंट

Rohit Sharma Captaincy: टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा ने 7 मई को ये बात साफ कर दी थी कि वे वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। हालांकि, बीते कुछ समय से उनके ODI कप्तानी पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Aug 2025, 04:41 PM
iconUpdated: 09 Aug 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार झेलने के बाद से रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर संकट के बादल मंडराने शुरु हुए और उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में गई और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में कामयाब रही। जिसके बाद से रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं। पर अब ऐसा लग रहा है रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिख सकते हैं।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईसीसी ने Rohit Sharma की कप्तानी पर हिंट

आईसीसी ने हाल ही में एक पोस्टर रिलीज किया है। अगले साल यानी 2026 में टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी द्वारा रिलीज किए गए इस पोस्टर में इंग्लैंड के बैरी कप्तान हैरी ब्रूक और टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma का वनडे पर फोकस

इस तस्वीर को देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अगर रोहित 2026 में टीम इंडिया की कप्‍तानी कर सकते हैं को क्या पता वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते दिख जाए। टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद अब हिटमैन का पूरा फोकस वनडे फॉर्मेट पर है।

Image

नीली लेम्बोर्गिनी के बाद अब रोहित शर्मा ने ली नई कार, नंबर प्लेट से समायरा और अहान का स्पेशल कनेक्शन

फिलहाल भारत के पास तीन फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान है। वनडे में भारत की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान हैं तो टेस्ट में यंग कैप्टन टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

आज शुभमन गिल का जन्मदिन नहीं... फिर क्यों नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'हैप्पी बर्थडे प्रिंस'?

Raksha Bandhan Special: दीपक चाहर से लेकर सूर्यकुमार यादव तक...भारतीय क्रिकेटर्स ने कुछ अंदाज में मनाया रक्षाबंधन

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

Follow Us Google News