Rohit Sharma: सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने 122 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। उनके शतक के बाद पत्नी रितिका सजदेह का भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
सिडनी में रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक तो वाइफ रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दिल छू लेने वाला रिएक्शन
Table of Contents
Ritika Sajdeh on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज का अंत जीत के साथ किया।
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक जड़ा और इसके बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक स्टोरी शेयर की।
रितिका सजदेह ने शेयर किया भावुक पोस्ट
रोहित शर्मा के शतक के बाद रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित की एक तस्वीर के साथ इमोजी पोस्ट किए। उनकी इस स्टोरी से साफ झलक रहा था कि वे बेहद भावुक थीं। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस कपल के प्यार भरे पल पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Rohit Sharma की शानदार बल्लेबाजी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले पिछले मुकाबले में भी रोहित ने अर्धशतक जड़ा था। लगातार दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर रोक दिया। हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और विराट कोहली की नाबाद पारी से भारत ने लक्ष्य को महज 38.3 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।