सिडनी में रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक तो वाइफ रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दिल छू लेने वाला रिएक्शन

Rohit Sharma: सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने 122 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। उनके शतक के बाद पत्नी रितिका सजदेह का भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

iconPublished: 25 Oct 2025, 11:27 PM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 11:39 PM

Ritika Sajdeh on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज का अंत जीत के साथ किया।

इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक जड़ा और इसके बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक स्टोरी शेयर की।

रितिका सजदेह ने शेयर किया भावुक पोस्ट

रोहित शर्मा के शतक के बाद रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित की एक तस्वीर के साथ इमोजी पोस्ट किए। उनकी इस स्टोरी से साफ झलक रहा था कि वे बेहद भावुक थीं। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस कपल के प्यार भरे पल पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 25 At 23 36 17 3aa6d7eb

Rohit Sharma की शानदार बल्लेबाजी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले पिछले मुकाबले में भी रोहित ने अर्धशतक जड़ा था। लगातार दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Rohit Sharma brought up a 105-ball ton, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर रोक दिया। हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और विराट कोहली की नाबाद पारी से भारत ने लक्ष्य को महज 38.3 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Read more: ROKO: इंतहा हो गई थी इंतजार की... रोहित-कोहली की जोड़ी ने 5 साल 9 महीने बाद किया ये काम, रिकॉर्ड देख झूम उठे फैंस

IND vs AUS: रोहित शर्मा का शतक, विराट कोहली की फिफ्टी और हर्षित राणा का फोर विकेट हॉल... सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को चटाई धूल

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया में कैच लेते हुए श्रेयस अय्यर को लगी भयंकर चोट, पहुंचे अस्पताल; BCCI ने दिया बड़ा अपडेट