'अवारा कुत्तों' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से रोहित शर्मा की वाइफ रितिका का टूटा दिल, बोलीं- वो उसे खतरा...

सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के खिलाफ रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विरोध जताया है।

iconPublished: 13 Aug 2025, 11:09 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 11:34 PM

Ritika Sajdeh Story: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ने और हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश के बाद से देशभर में विरोध तेज हो गया है। जहां एक तरफ इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला गया, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। इस बीच भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी इस आदेश के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

रितिका (Ritika Sajdeh) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया और लोगों से इस मुद्दे पर बोलने की अपील की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि सड़कों से हर एक आवारा कुत्ते को उठाकर कैद करना न तो इंसानियत है और न ही इसका सही समाधान।

रितिका की स्टोरी में क्या था?

रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "वो उसे खतरा कहते हैं, हम धड़कन। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से हर एक आवारा कुत्ते को उठाकर बंद कर दो। न धूप, न आजादी, न ही वो जाने-पहचाने चेहरे जिन्हें वो हर सुबह देखते हैं। लेकिन ये सिर्फ आवारा कुत्ते नहीं हैं, ये वो हैं जो चाय की दुकान के बाहर बिस्किट के लिए आपका इंतजार करते हैं, दुकानदारों के साइलेंट गार्ड्स हैं और बच्चों को स्कूल से आते देख टेल वेग करते हैं।"

Ritika Sajdeh ने बताया उपाए

स्टोरी में आगे उन्होंने लिखा कि ये कुत्ते ठंडे और बेपरवाह शहर में गर्माहट का एहसास हैं। हां, कुछ समस्याएं हैं जैसे काटना या सुरक्षा की चिंताएं, लेकिन पूरी जानवरों की कम्यूनिटी को केज में बंद कर देना समाधान नहीं है, बल्कि उनका अंत है।

IND vs SL: मैच से पहले रोहित शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, रितिका सजदेह ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट - rohit sharma pet dog passes away wife ritika sajdeh gets emotional

रितिका ने असली समाधान बताते हुए बड़े पैमाने पर नसबंदी, नियमित टीकाकरण, कम्यूनिटी फीडिंग जोन और अडॉप्शन कैंपेन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने लिखा, "एक समाज जो अपने बेजुबानों को बचा नहीं सकता, वह अपनी इंसानियत खो रहा है। आज कुत्ते हैं, कल कौन होगा?"

Read more: IPL के 'हीरो' दिग्वेश राठी DPL में बने 'जीरो', 5 मैचों में कोई विकेट नहीं और जमकर लुटाए रन

फिर बदलेगा भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच? खालिद जमील सिर्फ इतने संभालेंगे जिम्मेदारी

Follow Us Google News