2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे? रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद 'हिटमैन' का पुराना VIDEO हुआ वायरल, इमोशनल हुए पूर्व कप्तान

ODI World Cup 2027: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन शुभमन गिल टीम कप्तान हैं। इससे वर्ल्ड कप 2027 से पहले रोहित के वनडे भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।

iconPublished: 06 Oct 2025, 01:45 PM
iconUpdated: 06 Oct 2025, 01:48 PM

Rohit Sharma on ODI World Cup 2027: वर्ल्ड कप 2027 अभी दो साल दूर है। लेकिन उससे पहले ही बीसीसीआई ने अपनी बेस्ट 15 तैयार करना शुरू कर दिया है। ऐसी खबरें हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम की घोषणा की थी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल है, लेकिन शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे। अब फैंस को डर है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 में शायद नहीं खेल पाएंगे। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की इच्छा जताते नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा का वायरल वीडियो

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हिटमैन पत्रकार विमल कुमार से बात करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

  • विमल कुमार: जेहन में कभी ये है 2027 वर्ल्ड कप कि 2023 का ये एक अनफिनिश्ड हुआ।
  • रोहित शर्मा: जेहन में बिल्कुल है, जेहन में बिल्कुल है।
  • विमल कुमार: खेलना चाहेंगे आप?
  • रोहित शर्मा: बिल्कुल।
  • विमल कुमार: वो ही जो 2023 में नहीं हुआ, उसको फुलफिल करना चाहते हैं।
  • रोहित शर्मा: अच्छा रहेगा अगर ऐसा हुआ तो।
View this post on Instagram

A post shared by Vimal Kumar (@vimalwa)

बतौर कप्तान रोहित शर्मा मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में प्रदर्शन

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बड़े टूर्नामेंट्स में कमाल का रहा है। एमएस धोनी के बाद उन्होंने भारत की कप्तानी करते हुए तीन आईसीसी व्हाइट-बॉल फाइनल खेले हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप दो बार जीता, पहले 2018 में और फिर 2023 में। इसके अलावा टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया। रोहित की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक पहुंचा था, जहां टीम उपविजेता बनी थी।

Rohit Sharma का वनडे कप्तानी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2017 से 2025 के बीच भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए कुल 56 वनडे मैच खेले। इनमें से टीम इंडिया ने 42 मैच जीते और 12 मुकाबले हारे। एक मैच टाई रहा, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। इस तरह देखा जाए तो कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत करीब 75 प्रतिशत रहा है, जो उन्हें भारत के सबसे सफल वनडे कप्तानों में शामिल करता है।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी