Rohit Sharma: वजन घटाने के बाद अब रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में वापसी करने के लिए भी तैयार दिख रहे हैं।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पहले घटाया 11 किलो वजन, अब टी20 में वापसी के लिए तैयार हिटमैन
Rohit Sharma T20 Return: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे में हिटमैन ने 57 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब सामने आई खबर में बताया गया कि रोहित टी20 क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित मुंबई के लिए टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैचों में खेलने चाहते हैं। नॉकआउट मुकाबले 12 से 18 दिसंबर के बीच इंदौर में खेले जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल से रिटायर (Rohit Sharma)
हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद भी उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिटमैन मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं।

घटाया था 11 किलो वजन (Rohit Sharma)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11 किलो वजन घटाया था। वजन घटाने को लेकर रोहित ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वजन घटाने के बाद रोहित ने वापसी की और शानदार पारियां भी खेलीं।

रोहित शर्मा की टी20 करियर
गौरतलब है कि अब तक रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में 463 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 450 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.85 की औसत और 135.21 के स्ट्राइक रेट से 12248 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 82 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 121* रनों का रहा।
वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि हिटमैन ने आईपीएल खेलना जारी रखा है। उन्होंने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कहा है।