Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित-कोहली ने आखिरी बार कब भारत में वनडे सीरीज खेली थी और उसमें दोनों का प्रदर्शन कैसा था? आइए जानते हैं।
Rohit Sharma-Virat Kohli: 10 महीने बाद अपने घर में ODI सीरीज खेलेंगे रोहित-कोहली, पिछली बार कैसा था प्रदर्शन?
Table of Contents
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाले वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के बाद से टीम इंडिया के स्क्वॉड का भी ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को खेलना है।
इस वनडे सीरीज से भारतीय फैंस काफी खुश हैं क्योंकि उनके चहेते विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद भारत में वनडे सीरीज खेलते दिखेंगे। रोहित-कोहली ने आखिरी बार कब भारत में वनडे सीरीज खेली थी और उसमें दोनों का प्रदर्शन कैसा था? आइए जानते हैं-
10 महीने पहले भारत में खेली थी वनडे सीरीज
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat kohli) ने भारतीय सरजमीं पर आखिरी वनडे सीरीज फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने 122 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे मैच में शतक भी जमाया था। इसके अलावा विराट कोहली ने भी भारतीय सरजमीं पर आखिरी वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ही फरवरी 2025 में खेली थी, जिसमें उन्होंने 54 रन बनाए थे।

AUS के खिलाफ ODI में Rohit Sharma-Virat kohli का प्रदर्शन
रोहित-विराट ने आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली थी। उन्होंने 3 मैचों में 101 की औसत के साथ 202 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। वहीं, विराट कोहली ने 3 मैचों में 37 की औसत के साथ 74 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज का शेड्यूल
आपको बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने वाला है। पहला वनडे 30 नवंबर को, दूसरा 3 दिसंबर को, तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
Read More: संजू से लेकर शमी तक... इन 5 क्रिकेटर्स से टीम सिलेक्टर्स ने ODI सीरीज में फिर फेरा मुंह
705 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये धाकड़ बल्लेबाज