Rohit Sharma-Virat kohli: साउथ अफ्रीका की बैंड बजाने को तैयार 'RO-KO, साथ में की प्रैक्टिस; VIDEO हो रहा वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली रांची में साथ प्रैक्टिस करते दिखे। सोशल मीडिया पर उनका अभ्यास का वीडियो अभी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 28 Nov 2025, 08:33 PM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma-Virat Kohli practise session: वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया का माहौल पूरी तरह बदल चुका है। टेस्ट सीरीज में मिली क्लीन स्वीप हार ने ड्रेसिंग रूम के तेवर ही पलट दिए हैं। अब फोकस सिर्फ एक ही साउथ अफ्रीका से बदला और दमदार वापसी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज—रोहित शर्मा और विराट कोहली रांची में मिलकर उसी मिशन की तैयारी करते दिखे।

रांची में पहले वनडे से पहले दोनों स्टार खिलाड़ी नेट्स पर साथ बैटिंग करते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ‘RO-KO’ जोड़ी को एक ही नेट पर लंबे समय तक शॉट प्रैक्टिस करते देखा गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार मैदान पर साथ लौटते हुए इन दोनों की बॉडी लैंग्वेज साफ बता रही थी कि जवाब मैदान पर ही देना है।

Rohit Sharma-Virat Kohli की धमाकेदार तैयारी, नेट्स पर दिखी पुरानी आग

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान ही विराट कोहली रांची पहुंच गए थे, और जल्द ही रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ गए। इसके बाद वनडे सीरीज से पहले दोनों ने पूरी तीव्रता के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी। वायरल वीडियो में दोनों दिग्गज एक ही नेट पर बल्लेबाजी करते दिखे कभी कवर ड्राइव, कभी पुल शॉट और कभी स्ट्रेट बैट से क्लासिकल टाइमिंग।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का बल्ला जमकर बोला था। पहला मैच छोड़ें तो दूसरे में फिफ्टी और तीसरे में शतक जड़कर उन्होंने भारत को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। वहीं कोहली पहले दो मुकाबलों में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन तीसरे में नाबाद 74 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की झलक दिखाई थी। अब यह जोड़ी एक बार फिर साउथ अफ्रीका पर कहर बरपाने को तैयार है।

गिल-श्रेयस बाहर, केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे। नियमित कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगा बैठे थे और फिलहाल मुंबई में मेडिकल जांच करा रहे हैं। इस कारण वह तीन वनडे से बाहर हो गए हैं। उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं।

Image

रांची में खेला जाएगा पहला वनडे

30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में पहला वनडे खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की करारी शिकस्त के बाद भारतीय फैंस वनडे में एक दमदार जवाब की उम्मीद कर रहे हैं। मौसम साफ है, पिच बैटिंग फ्रेंडली है, और भारतीय बल्लेबाजों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन