7 महीने बाद रोहित-कोहली और अय्यर की होगी टीम इंडिया में वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आएंगे दिल्ली! क्या है पूरा मामला?

Rohit Sharma-Virat Kohli and Shreyas Iyer: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Oct 2025, 10:19 AM
iconUpdated: 09 Oct 2025, 10:33 AM

Rohit Sharma-Virat Kohli and Shreyas Iyer: इस वक्त शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहित-कोहली और अय्यर टीम इंडिया में लगभग 7 महीने बाद यानी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कमबैक कर रहे हैं।

दिल्ली क्यों आएंगे Rohit Sharma-Virat Kohli और Shreyas Iyer?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में खेला जाएगा। जिसके लिए पूरी टीम इंडिया दिल्ली में मौजूद हैं। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दिल्ली में बाकी टेस्ट टीम के सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।

जहां से फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुने गए नए उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी दिल्ली में टीम के साथ जुड़ेंगे।

फैंस को 'रो-को' का इंतजार

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से उनके फैंस लंबे समय से उनका मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी।

Rohit Sharma नहीं शुभमन गिल होंगे ODI कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया एकदिवसीय कप्तान बनाया है। रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बावजूद, दोनों ने 2027 वनडे विश्व कप तक खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि, इस बीच भारत बहुत कम 50-ओवर मैच खेलेगा।

Read More: 'टीम से हट जाना चाहिए...' कप्तानी छीनने के बाद किसने रोहित शर्मा के लिए कही ये बड़ी बात? हेड कोच गौतम गंभीर पर भी साधा निशाना

टीम इंडिया के साथ नहीं बल्कि प्राइवेट कार से कोच गौतम गंभीर के घर पहुंचे हर्षित राणा, जानें डिनर पार्टी की सारी अपडेट

Rohit Sharma-Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में कितना चलता है रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला? देखें रिकॉर्ड्स