Rohit-Kohli Retirement: एशिया कप स्क्वॉड रिलीज होने के बाद फिर तेज हुई रोहित-कोहली की रिटायरमेंट की खबरें, इस तस्वीर ने बढाई फैंस की टेंशन

Rohit-Kohli Retirement: एशिया कप 2025 के स्क्वॉड रिलीज होने के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की खबरों ने एक बार जोर पकड़ लिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 20 Aug 2025, 03:19 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Rohit-Kohli Retirement: बीते दिन यानी 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज हुआ। भारतीय स्क्वॉड को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट (Rohit-Kohli Retirement) की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।

एशिया कप 2025 में इस बार टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Rohit-Kohli Retirement: टी20 और टेस्ट के बाद वनडे की बारी?

टी20 क्रिकेट में साथ संन्यास लेने के बाद रोहित-कोहली ने आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी। टेस्ट से अचानक संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को हमेशा इस बात का डर सताया रहता है कि कहीं ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट (Rohit-Kohli Retirement) को भी अलविदा न कह दें।

किस तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की टेंशन?

हाल ही में आईसीसी ने मेंस वनडे बल्लेबाज की अपडेटेड रैकिंग जारी की जिसमें टॉप-10 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम ही नहीं है। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस लिस्ट को देखकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया गया कि BCCI 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोहित-कोहली को टीम में नहीं देख रही है।

WhatsApp Image 2025 08 20 At 2 42 17 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है वनडे सीरीज

2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम सिलेक्टर्स और मैनजमेंट नए खिलाड़ियों के साथ उतरने का प्लान कर रही है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज रोहित-कोहली के वनडे करियर (Rohit-Kohli Retirement) की आखिरी सीरीज हो सकती है।

Image

Virat gearing up for Australia ODIs? Legend posts picture with a coach in nets

हालांकि इन सारे दावों से दूर ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। ताकि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट रह सके और टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे सकें।

Read More: Asia Cup 2025 के स्क्वॉड रिलीज के बीच रोहित शर्मा की इंस्टा स्टोरी हो रहा वायरल, आपने देखी क्या?

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, लेकिन क्यों गायब रहा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम?

WE BELIEVE इन 'मियां मैजिक', लेकिन BCCI नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी के जैसे एशिया कप 2025 से भी मोहम्मद सिराज बाहर

Follow Us Google News