Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध थे, वहीं विराट कोहली अब 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान दिल्ली की टीम के साथ जुड़ेंगे। इसी के साथ श्रेयस अय्यर की उपलब्धता पर भी अपडेट आया है।
Rohit-Kohli नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड? श्रेयस अय्यर को भी लेकर आया बड़ा अपडेट
Table of Contents
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आज यानी सोमवार, 29 दिसंबर को तीसरा राउंड खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक नहीं देखने को मिलेगी।
रोहित शर्मा टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध थे, वहीं विराट कोहली अब 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान दिल्ली की टीम के साथ जुड़ेंगे। इसी के साथ श्रेयस अय्यर की उपलब्धता पर भी अपडेट आया है।
Vijay Hazare Trophy: रोहित-कोहली खेलेंगे मुकाबला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित उत्तराखंड के खिलाफ मैच के बाद घर लौट गए। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा, क्योंकि मुंबई को 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ से खेलना है। फिलहाल मुंबई ग्रुप C में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और उसके क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है।

वही विराट कोहली दिल्ली को लेकर ये अपडेट आया है कि वो एक और मैच खेल सकते हैं। पहले उनके भी सिर्फ 2 मैच खेलने की उम्मीद थी, लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेल सकते हैं। वह अभी बेंगलुरु से चले गए हैं, लेकिन वापस आ सकते हैं।
Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर पर आया अपडेट
हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रेयस अय्यर के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया है। श्रेयस अय्यर को अक्टूबर के आखिर में प्लीहा की चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। लेकिन पता चला है कि वह वनडे टीम के चयन से पहले, 3 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के मैच में दिख सकते हैं।

कब होगा भारतीय स्क्वॉड का ऐलान?
अय्यर, जिनकी अक्टूबर में सर्जरी हुई थी और वो फिलहाल अभी BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में हैं। अपनी फिटनेस जांचने के लिए जयपुर में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। इस समय, यह साफ नहीं है कि वह वनडे खेलेंगे या नहीं, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान 4 जनवरी को हो सकता है।
वसीम अकरम को IPL की बुराई करने का मिला इनाम? PCB ने बनाया PSL का ब्रांड एंबेसडर