IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में डीआरएस को लेकर एक मजेदार पल देखने को मिला। ये पूरा ड्रामा स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच तब हुआ, जब कुलदीप बार-बार लुंगी न्गिडी के खिलाफ डीआरएस लेने की जिद कर रहे थे।
DRS के वक्त गजब का ड्रामा... रोहित शर्मा ने बीच मैदान तोड़ा कुलदीप यादव का दिल, विराट कोहली भी रह गए हैरान
Rohit Sharma, Virat Kohli and Kuldeep Yadav DRS Drama: विशाखापट्टनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में एक ऐसा दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जिसने मैदान का माहौल कुछ पलों के लिए हल्का-फुल्का, तो कुछ सेकेंड में बेहद नाटकीय बना दिया।
ये पूरा मामला भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और डीआरएस की मांग को लेकर हुआ, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर ही उन्हें सख्त अंदाज में रोक दिया। इस दौरान विराट कोहली का हैरान होकर प्रतिक्रिया देना भी कैमरों में कैद हो गया।
कुलदीप के DRS जिद पर रोहित शर्मा का रिएक्शन
घटना तब हुई जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने लुंगी एनगिडी को टर्न लेती गेंद फेंकी, जो सीधे पैड पर लगी। कुलदीप ने तुरंत डीआरएस का इशारा किया, लेकिन रोहित शर्मा ने इसे खारिज कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा गेंद लेग साइड जा रही है। कुलदीप ने दोबारा आग्रह किया, पर रोहित अपने फैसले पर अड़े रहे। अगली गेंद पर केएल राहुल को लगा कि शायद पैड लगा है, पर टीम के सपोर्ट न मिलने पर उन्होंने भी डीआरएस नहीं लिया। रीप्ले में साफ हुआ कि गेंद बल्ले से लगी थी और रोहित का फैसला सही था।
These are the moments we pay our internet bills for! 😉😁😍#INDvSA 3rd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/Es5XpUmR5v pic.twitter.com/hPZJFPlJ0G
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2025
बिना डीआरएस से मिला कुलदीप को विकेट
45वें ओवर में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एनगिडी को एक बेहतरीन गुगली फेंकी। गेंद इतनी गुगली थी कि बल्लेबाज उसे समझ ही नहीं पाए और उनकी जांघ पर लगी। कुलदीप ने जोरदार अपील की, लेकिन राहुल और रोहित ने डीआरएस नहीं लिया, क्योंकि ऊंचाई ज्यादा थी और जोखिम अधिक था। इसी ओवर में कुलदीप को वो विकेट मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी। गेंद ने एनगिडी को पूरी तरह चकमा दिया। अंपायर ने आउट दिया, एनगिडी ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले और बॉल ट्रैकिंग ने ऑन-फील्ड निर्णय सही साबित किया।

डीआरएस पर Kuldeep Yadav का बयान
रहित शर्मा के साथ मजाक पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, "मैं डीआरएस के मामले में बहुत खराब हूं, रोहित इसी बात पर मुझे चिढ़ाता रहता है। अगर गेंद पैड पर लग जाए तो मुझे लगता है हर बार बल्लेबाज आउट है। लेकिन जब आपके आसपास बड़े खिलाड़ी होते हैं जैसे केएल राहुल पीछे से बहुत अच्छी सलाह देते हैं तो आपको सही फैसले लेने में मदद मिलती है। बतौर गेंदबाज तो हर ‘नॉट आउट’ भी ‘आउट’ लगता है, इसलिए कोई शांत रखने वाला होना जरूरी है।"
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन