भारत सरकार के नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों की करोड़ों की कमाई पर संकट। IPL और विज्ञापन इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान होने की संभावना।
रोहित-कोहली को बड़ा झटका, एक फैसले से 200 करोड़ तक का होगा नुकसान! जानें पूरा माजरा

Huge Mony loss for IPL and players: भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून लागू कर दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेटर्स और आईपीएल को करोड़ों का नुकसान होने वाला है। नए कानून के बाद अब न तो कंपनियां ऑनलाइन मनी गेम्स ला पाएंगी और न ही सरकार इन खेलों का प्रचार अनुमति देगी। इसका असर सबसे ज्यादा भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों और लीग पर पड़ा है।
टीम इंडिया के विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत कई क्रिकेटर लंबे समय से इन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन कर रहे थे। एमएस धोनी और सुरेश रैना भी इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े रहे हैं। IPL में भी इन खेलों का प्रचार बड़े पैमाने पर देखा गया, जिससे खिलाड़ियों और टीमों की कमाई में भारी योगदान था।
इन खिलाड़ियों को होगा नुकसान
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली MPL के ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 175-200 करोड़ रुपये कमा रहे थे। नए कानून के बाद ये कमाई अगले साल से बंद हो जाएगी। वहीं रोहित शर्मा को ड्रीम 11 से 50-60 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन इस साल डील बीच में ही खत्म होने से उन्हें करीब 6-7 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल माय 11 सर्कल एप का प्रचार कर रहे थे। अब इन सभी की ऑनलाइन गेमिंग कमाई पूरी तरह से बंद हो गई है।
IPL को भी लगा तगड़ा झटका
केवल खिलाड़ियों को ही झटका नहीं लगा है, IPL को भी भारी नुकसान हुआ है। My11 Circle की एसोसिएट स्पॉन्सरशिप की वजह से बीसीसीआई को सालाना 125 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन अब ये डील प्रभावित हुई है। KKR, LSG और SRH जैसी फ्रेंचाइजियों को सालाना 10-20 करोड़ रुपये तक का नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा विज्ञापन इंडस्ट्री को सालाना करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपये का झटका लग सकता है।
Read more: 'मेरा काम आसान...', रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को खास अंदाज में बोला शुक्रिया
एशिया कप 2025 से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक, सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब