Rohit Sharma Viral Picture: सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह हुक्के के पास हाथ में सिगरेट लिए बैठे नजर आ रहे हैं।
MS Dhoni: रोहित शर्मा लगाते थे एमएस धोनी के लिए हुक्का? फोटो में सिगरेट भी आई नजर; जानें वायरल तस्वीर की हकीकत

Rohit Sharma Viral Picture With Hookah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हुक्के वाला बयान देकर चर्चा का विषय बना दिया। दरअसल इरफान ने धोनी का नाम लिए बगैर अप्रत्यक्ष रूप से कहा था कि वो उसी खिलाड़ियों में ज्यादा तरजीह देते थे जो उनके लिए हुक्का सेट करते थे।
अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रोहित शर्मा हुक्का लगाते हुए दिख रहे हैं। इसी के साथ हिमैन के हाथ में कुछ सिगरेट भी नजर आ रही है। तो आइए जाने हैं कि रोहित शर्मा की इस तस्वीर की हकीकत क्या है।
Rohit Sharma की वायरल तस्वीर की हकीकत
इरफान पठान के बयान के हिसाब से तो रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शुमार हुए, जो धोनी के लिए हुक्का लगाया करते थे। तस्वीर में भी साफ दिख रहा है कि रोहित हुक्के के पैस बैठे हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह तस्वीर पूरी तरह से फेक यानी झूठी है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। यह रोहित शर्मा की एडिट की हुई फोटो है।

क्या था इरफान पठान का बयान?
दरअसल इरफान का एक पुराना बयान वायरल हुआ था, जिसमें वह यह कह रहे थे कि धोनी ने 2008 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मीडिया में उनकी बॉलिंग की बुराई की थी। इसके बाद इरफान ने धोनी से पूछा था कि क्या दिक्कत है, जिस पर धोनी ने कहा था कि सब ठीक है।

आगे इरफान ने कहा था कि मुझे बार-बार सफाई मांगने या बातें कुरेदने या फिर किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं है। बस पठान के इस बयान ने सनसनी फैला दी।
एमएस धोनी आईपीएल में एक्टिव
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल में अभी भी एक्टिव हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह 2026 के आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं।