क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा टोटल रन के मामले में विराट कोहली से आगे है? आइए जानते है हर फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए है और उनके करियर का सफर कैसा रहा है।
जानिए रोहित शर्मा टोटल रन – टेस्ट, वनडे, T20 और IPL में हिटमैन का पूरा रिकॉर्ड
Table of Contents
रोहित शर्मा को भारतीय बल्लेबाजी क्रम का अहम पिलर माना जाता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम, डोमेस्टिक और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलते हुए काफी मुकाबले अपने दम पर जिताए हैं। उनकी गिनती तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाजों में की जाती है जिन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में रोहित शर्मा टोटल रन के मामले में टॉप 10 बल्लेबाजों में आते है और इसी वजह से उनकी गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है।
रोहित शर्मा ने बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर अपने आप को साबित किया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान काफी सारे रिकॉर्ड तोड़े है और इसी वजह से उनकी गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है। आइए जानते है हर फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए है।
रोहित शर्मा टोटल रन – सभी फॉर्मेट का पूरा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 23 जून 2007 को अंतर्राष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में और टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2013 में डेब्यू किया था उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट, 282 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। इसके अलावा उन्होंने 129 फर्स्ट क्लास, 355 लिस्ट ए और 272 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अभी साल 2008 से 2026 तक कुल 20,109 रन बनाए हैं जहां उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा टोटल रन के मामले में 13वीं पायदान पर आते हैं।

इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने 7046 रन बनाए है जो उनके टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में लेकर आती है। रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है जहान टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम दूसरे सर्वाधिक रन है। वहीँ उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक शतक और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए?
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के फेयरवेल सीरीज के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था जहाँ ईडन गार्डन्स में उन्होंने अपना पहला मुकाबला खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले ही मुकाबले में 177 रन बनाकर इतिहास रच दिया था जहाँ डेब्यू पर भारतीय बल्लेबाज के तौर पर यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कई बार ड्रॉप भी किया गया था लेकिन फिर उन्होंने 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वापसी की थी।

2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था वहीँ 2022 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया था। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 67 मुकाबलों की 113 पारियों में 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40.57, स्ट्राइक रेट 57.05 रहा है जहां उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े है।
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए?
रोहित शर्मा के वनडे करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 2007 में भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2013 में ओपनिंग करना शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इस फॉर्मेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 282 मुकाबले खेलते हुए 11,577 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 48.84 रहा है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बल्लेबाजों की सूचि में वे 9वें पायदान पर आते है। रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 3 दोहरे शतक लगाए हैं और 264 का सबसे बड़ा स्कोर भी उनके ही नाम है। दो दोहरे शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 और 2017 में लगाए है। वही उनका पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में आया था।

T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए?
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के अव्वल बल्लेबाजों में गिने जाते है और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 159 छक्के लगाए है। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के टोटल रन की बात की जाए तो उन्होंने 4231 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 140.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए है।

IPL में रोहित शर्मा टोटल रन रिकॉर्ड
आईपीएल में भी रोहित शर्मा ने हर सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब अपने नाम किए है। आईपीएल के इतिहास में उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7046 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 47 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा के आईपीएल 2025 रन के बारे में बात की जाए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में 418 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 149.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
Read More: 14.28 के स्ट्राइक रेट... करो या मरो मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम, BBL में एक और शर्मनाक प्रदर्शन
T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड-मैक्सवेल को नहीं मिली जगह