Rohit Sharma: एशिया कप 2025 के बीच रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वे 13 सितंबर से बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देंगे, जहां उन्हें यो-यो के साथ नया ब्रॉन्को टेस्ट भी पास करना होगा।
एशिया कप 2025 के बीच रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट, जानें कप्तान साहब पर क्या होगा फैसला?

Rohit Sharma Fitness Test: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। एशिया कप 2025 के बीच अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, रोहित 13 सितंबर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट के लिए रिपोर्ट करेंगे।
रोहित शर्मा करीब दो से तीन दिन तक बेंगलुरु में रहेंगे और इस दौरान फिटनेस टेस्ट के साथ-साथ अभ्यास भी करेंगे। खास बात यह है कि इसी दौरान CoE में दलीप ट्रॉफी का फाइनल भी खेला जा रहा होगा, इसलिए रोहित को अलग ग्राउंड पर ट्रेनिंग करनी होगी।
यो-यो के साथ ब्रॉन्को टेस्ट भी
इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सिर्फ यो-यो टेस्ट ही नहीं बल्कि नया शामिल किया गया ब्रॉन्को टेस्ट भी देना होगा। ये टेस्ट खिलाड़ियों की स्टैमिना और फिटनेस की गहराई से जांच करने के लिए तैयार किया गया है। इस नए टेस्ट को लेकर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Rohit Sharma कर रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी
खबर है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली, दोनों भारत ‘ए’ की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी हिस्सा ले सकते हैं। ये मुकाबले 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह सीरीज उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज की तैयारी मानी जा रही है।
कब से दूर हैं मैदान से?
38 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार जून में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। जबकि भारत के लिए उनका आखिरी मैच मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रहा, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था।
टेस्ट क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा इस साल 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। फिलहाल वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी ग्राउंड पर अपने पुराने साथी और भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
अब सभी की निगाहें फिटनेस टेस्ट पर
अब फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एशिया कप और उसके बाद की सीरीज में पूरी फिटनेस के साथ मैदान पर वापसी करते दिख सकते हैं।