Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में 26 दिसंबर को जयपुर के मैदान पर उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) फील्डिंग के दौरान एक खौफनाक हादसे का शिकार हो गए।
रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी के साथ हुआ भयंकर हादसा, लाइव मैच में लगी ऐसी चोट; अस्पताल में हुए भर्ती
Angkrish Raghuvanshi Neck Injury: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान जयपुर में खेले गए मुकाबले में शुक्रवार, 26 दिसंबर को एक भयावह हादसा देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी चिंता में डाल दिया।
मुंबई की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ ये हादसा?
यह हादसा उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में हुआ। उत्तराखंड के एक बल्लेबाज ने 'स्लॉग स्वीप' शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए डीप मिड-विकेट पर तैनात 21 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने शानदार डाइव लगाई। लेकिन इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे बहुत बुरी तरह अपनी गर्दन और कंधे के बल जमीन से टकराए।
Rohit Sharma’s team opener, Angkrish Raghuvanshi, got injured and was referred to the hospital in an emergency. He was taken off the field on a stretcher.🥺
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 26, 2025
Hope for everything will be good🙏 pic.twitter.com/ADBkrRHk2V
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरने के बाद अंगकृष रघुवंशी दर्द से कराहने लगे और हिल तक नहीं पा रहे थे। मैदान पर स्ट्रेचर और मेडिकल टीम के पहुंचने में थोड़ी देरी हुई, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों की चिंता और बढ़ गई। रिपोर्ट्स की मानें तो चोट इतनी गहरी थी कि अंगकृष अपनी गर्दन तक नहीं हिला पा रहे थे।
अंगकृष ने रोहित के साथ की थी ओपनिंग
इस मुकाबले की पहली पारी में अंगकृष रघुवंशी ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। हालांकि, बल्लेबाजी में दोनों का दिन अच्छा नहीं रहा। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि अंगकृष 20 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में सिक्किम के खिलाफ अंगकृष ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेलकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए थे।
Angkrish Raghuvanshi का हेल्थ अपडेट
अंगकृष अभी जयपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनके गर्दन और कंधे का सीटी स्कैन हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी रीढ़ की हड्डी या नसों को कोई गंभीर नुकसान तो नहीं हुआ है। बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारी मेडिकल टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन