फैनगर्ल की पेंटिंग पर रोहित शर्मा का साइन, सोशल मीडिया पर छाया दिल छू लेने वाला पल

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का दिल छू लेने वाला जेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक फैनगर्ल ने उन्हें हैंड-पेंटेड पोर्ट्रेट गिफ्ट किया, जिस पर हिटमैन ने मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ और शुभकामनाएं लिखीं।

iconPublished: 25 Aug 2025, 07:59 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma with a fangirl: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा जहां भी जाते हैं, वहां उनके फैंस का तांता लग जाता है। 37 साल के रोहित भले ही क्रिकेट से धीरे-धीरे विदाई की ओर बढ़ रहे हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन और बढ़ती जा रही है।

सोमवार को एक दिल छू लेने वाला नज़ारा सामने आया जब एक नन्ही फैनगर्ल ने रोहित को उनका खूबसूरत हैंड-पेंटेड पोर्ट्रेट भेंट किया। हमेशा की तरह रोहित ने मुस्कान के साथ उसका अभिवादन किया, पेंटिंग पर ऑटोग्राफ किया और एक पर्सनल मैसेज भी लिखा “विथ लव एंड बेस्ट विशेज” इस पल ने सोशल मीडिया पर खूब दिल जीते।

ट्रांजीशन पेज में है Rohit Sharma

क्रिकेटिंग फ्रंट पर रोहित इस समय ट्रांज़िशन फेज़ में हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली थी और इससे पहले 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी20 फॉर्मेट से भी अलविदा कह दिया था। हालांकि खबरें हैं कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उनकी वापसी संभव है।

Rohit Sharma ने खरीदी नई गाड़ी

मैदान के बाहर भी हिटमैन का जलवा बरकरार है। हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर काले रंग की रेंज रोवर में बारिश का आनंद लेते देखा गया था। लेकिन असली आकर्षण तब बढ़ा जब उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में एक नई लाल लैम्बॉर्गिनी यूरस एसई शामिल की। करीब 4.57 करोड़ रुपये की यह लग्जरी कार 800hp और 950Nm टॉर्क की ताकत के साथ सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Image

रोहित (Rohit Sharma) ने इस कार को और भी स्पेशल बनाने के लिए एक पर्सनलाइज्ड नंबर प्लेट लगवाई है 3015। यह नंबर उनकी बेटी समायरा (30 दिसंबर) और बेटे आहान (15 नवंबर) की जन्मतिथि का कॉम्बिनेशन है। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों अंकों को जोड़ने पर 45 बनता है, जो रोहित की जर्सी नंबर है। इससे पहले उनकी कार पर 264 नंबर प्लेट थी, जो उनके विश्व रिकॉर्ड वनडे स्कोर की याद दिलाती है।

Read more: Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

Follow Us Google News