ICC ODI Batter's Rankings: भारतीय क्रिकेट में बुधवार, 29 अक्टूबर का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी की नवीनतम वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है।
Rohit Sharma: शुभमन गिल को पछाड़कर ICC के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Rohit Sharma Surpasses Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आज (बुधवार, 29 अक्टूबर) आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की जो नई रैंकिंग जारी की, उसमें रोहित ने दो जगह ऊपर आते हुए पहली बार नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर ली है। यानी अब दुनिया के सभी वनडे बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हिटमैन रोहित शर्मा हैं।
38 साल और 182 दिन की उम्र में नंबर 1 बल्लेबाज बनने के साथ ही, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय क्रिकेटर बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल को पीछे छोड़कर यह मंजिल पाई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बरसा Rohit Sharma का बल्ला
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ये सफलता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में किए गए उनके दमदार प्रदर्शन के कारण मिली।

- पहले वनडे में: रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए।
- दूसरे वनडे में: रोहित शर्मा ने 97 गेंदों पर 73 रन बनाए।
- तीसरे वनडे में: रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
इन लगातार दो प्रभावी पारियों के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रेटिंग पॉइंट्स 745 से बढ़कर 781 हो गए, जिसके चलते वे रैंकिंग में दो पोजीशन ऊपर चढ़कर पहले नंबर पर पहुंच गए।

गिल और कोहली को नुकसान
दूसरी ओर, मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे में गिल केवल 10, 9 और 24 रन ही बना सके। इसके चलते वे नंबर-1 की पोजिशन खोकर तीसरे नंबर पर खिसक गए।
वहीं, विराट कोहली ने तीसरे मैच में 74 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट हुई और वे अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रेयस अय्यर ने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था, जिसके चलते वे एक नंबर ऊपर चढ़कर 9वें पोजीशन पर पहुंच गए।
आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग
गेंदबाजी रैंकिंग में भी बदलाव दर्ज हुआ है। भारत के कुलदीप यादव एक नंबर गिरकर सातवें पोजीशन पर आ गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो पोजीशन ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भी अच्छी गेंदबाजी के दम पर तीन स्थान ऊपर बढ़कर चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
Read More Here: