ICC ODI Ranking: आईसीसी ने अपनी नई रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को नुकसान हुआ है। वहीं, संन्यास की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बिना कोई मैच खेले रैंकिंग में सुधार हुआ है।
वनडे रिटायरमेंट पर सवालों के बीच रोहित शर्मा की ICC ODI रैंकिंग में उछाल, टॉप 5 में गिल-कोहली बरकरार

Rohit Sharma on ICC ODI Ranking: पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर खूब चर्चा हो रही है। यहां तक कि इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या उन्हें 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जाए या टीम से बाहर रखा जाए। लेकिन इन सबके बीच, आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग ने सबको चौंका दिया है। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बिना कोई वनडे मैच खेले ही बाबर आजम को पीछे धकेल दिया है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के बाद जारी हुई ताजा आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा एक नंबर की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
Rohit Sharma को आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा
आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब दूसरे पोजीशन पर पहुंच गए हैं, जबकि बाबर आजम एक पोजीशन फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। युवा स्टार शुभमन गिल अब भी पहले नंबर पर हैं, जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं। इस तरह टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है। श्रेयस अय्यर भी 8वें पोजीशन पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक स्थान ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
🚨 ROHIT SHARMA MOVES TO NUMBER 2 IN ICC ODI BATTERS RANKING 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2025
- Hitman is coming for the Top spot at the age of 38. 🇮🇳 pic.twitter.com/18ZdTCg2AK
सिराज-शमी को आईसीसी वनडे रैंकिंग में हुआ नुकसान
गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में कोई खास बदलाव नहीं आया है। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक नंबर का नुकसान हुआ है। सिराज अब 15वें और शमी 14वें पोजीशन पर हैं।

वहीं, वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जेडन सील्स को 24 नंबर का बड़ा फायदा हुआ है और अब वह 33वें पोजीशन पर हैं। उनके साथी गुडाकेश मोती भी 5 स्थान ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय स्पिनरों में कुलदीप यादव दूसरे और रवींद्र जडेजा नौवें पोजीशन पर हैं।
टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर हैं। तिलक वर्मा 804 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर हैं। जोश बटलर उनसे ऊपर हैं।
Read More Here:
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति