VIDEO: वनडे रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच Rohit Sharma ने शुरू की प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करेंगे कंगारूओं का काम तमाम!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये बात साफ कर दी थी कि वो टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में न सिर्फ खेलते दिखेंगे बल्कि कप्तानी भी करेंगे। अब टीम इंडिया का अगला वनडे दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Aug 2025, 02:20 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 02:34 PM

Rohit Sharma News: हाल ही में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थी। किसी का कहना था कि रोहित शर्मा जल्द ही ODI क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं तो किसी का कहना था कि वो 2027 वर्ल्ड तक टीम का हिस्सा रहेंगे। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले उनका जिम का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर के साथ दिख रहे थे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये बात साफ कर दी थी कि वो टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में न सिर्फ खेलते दिखेंगे बल्कि कप्तानी भी करेंगे। अब टीम इंडिया का अगला वनडे दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में है। जिसके लिए हिटमैन ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma ने शुरू की प्रैक्टिस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित ने इस दौरान कई गेंदों का सामना किया। कुछ गेंदों को वो डिफेंड करते नजर आए तो कुछ गेंदों पर वो लंबे-लंबे शॉट खेलते दिखे। इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया।

रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल

प्रैक्टिस सेशन के बाद जब रोहित शर्मा मैदान से बाहर निकले और अपने घर की ओर जा रहे थे तो उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय वनडे कप्तान अपनी नई लैम्बोर्गिनी में बैठे दिखाई दिए और ट्रैफिक में फंसे होने के बावजूद वो अपने फैंस को हाय करना नहीं भूले। रोहित की यही छोटी-छोटी बातें उनका फैंस के साथ रिश्ता और मजबूत कर देती है।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका आगाज 19 अक्टूबर से होना है। सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती दिख सकती है। इस सीरीज में रोहित कंगारूओं का काम तमाम करते दिख सकते हैं।

Read More: 'क्यों है इतनी जल्दी...' विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, फेयरवेल मैच पर वाइस प्रेसिडेंट ने दिया बड़ा बयान

Virat Kohli के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंगारूओं को सबक सीखाने के लिए कसी कमर; लॉर्ड्स में जमकर बहाया पसीना

कौन होगा टीम इंडिया का नया ODI कैप्टन? श्रेयस अय्यर पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने खोला सारा चिट्ठा

ICC ने रोहित-कोहली के साथ किया ब्लंडर, थोड़ी देर बाद सुधारी गलती; बाबर आजम को लगा बड़ा झटका

Follow Us Google News