Asia Cup 2025 के बीच रोहित शर्मा ने दी गुड न्यूज, VIDEO में कही फैंस के दिल को छूने वाली बात

Rohit Sharma: एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी वापसी के संकेत देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

iconPublished: 11 Sep 2025, 08:31 PM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 08:35 PM

Rohit Sharma Shares Video: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी वापसी की खुशखबरी दी है। ये वीडियो नेट्स में उनकी बल्लेबाजी का है, जिससे अपकमिंग ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता की उम्मीदें बढ़ गई हैं। एशिया कप 2025 के बीच आई इस खबर ने क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भर दिया है।

बता दें कि इससे पहले 10 सितंबर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो पैड पहनते और दौड़ते नजर आ रहे थे। उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वापसी की तैयारी में ‘हिटमैन’

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस उन्हें जल्द से जल्द ब्लू जर्सी में देखना चाहते हैं। उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लू जर्सी में देखा गया था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में रोहित लय में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने संदेश दिया, "मैं फिर से यहां हूं," और "बहुत अच्छा लग रहा है।" यह पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन से ठीक पहले आया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारी

भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वह तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। रोहित शर्मा ने पिछले साल टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, इसलिए वो केवल वनडे मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि अगले दो मैच 23 और 25 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे।

Rohit Sharma के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे आंकड़े

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 273 मैच खेले हैं। इन 273 मैचों में उन्होंने 48.76 के औसत से 11168 रन बनाए हैं। जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैच खेले हैं। इन 46 वनडे मैचों में रोहित ने 57.30 के औसत से 2407 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News