Rohit Sharma ने नन्हें फैन के लिए बॉडीगार्ड को लगाई फटकार, दिल जीत लेगा हिटमैन का ये अंदाज, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Viral Video: हाल ही में रोहित शर्मा ने मुंबई के शिवाजी पार्क में क्रिकेट की प्रैक्टिस की। इस दौरान रोहित शर्मा ने मैदान में मौजूद बॉडीगार्ड को जोर की डांट लगाई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Oct 2025, 08:56 AM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma Viral Video: 19 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को रोहित शर्मा को मुंबई के शिवाजी पार्क में क्रिकेट प्रैक्टिस करते देखा गया।

इस दौरान रोहित को देखने के लिए मैदान के बाहर फैंस हजारों की संख्या में पहुंच गए। रोहित ने प्रैक्टिस के बाद अपने सभी फैंस को वेब किया और इस दौरान जब मैदान में एक नन्हा फैन उनसे मिलने आया तो उन्होंने उसका दिन बना दिया लेकिन इस चक्कर में एक बॉडीगार्ड की क्लास लगा डाली। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma ने क्यों लगाई बॉडीगार्ड को डांट?

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जब रोहित शर्मा शिवाजी पार्क से प्रैक्टिस खत्म करके वापस लौट रहे थे तभी एक नन्हा फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में आ घुसा। बच्चा जब मैदान में घुसा उस वक्त तो रोहित अपनी क्रिकेट किट समेटने में बिजी थे पर जैसे ही उनकी नजर उस बच्चे पर गई उन्होंने बॉडीगार्ड को जोर की डांट लगाई।

दरअसल, बॉडीगार्ड उस नन्हें फैन को रोहित के पास जाने से रोक रहा था। वो बच्चा बस रोहित से ऑटोग्राफ लेना चाहता था जिसके लिए बॉडीगार्ड उसे रोक रहा था। रोहित ने जैसे ही बॉडीगार्ड को बच्चे को रोकते देखा उन्होंने उसे जोर से डांटा और बच्चे को पास बुलाकर ऑटोग्राफ दिया। रोहित शर्मा का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Rohit Sharma से छीनी वनडे कप्तानी

अब बात करें रोहित शर्मा की तो हाल ही में उन्हें टीम इंडिया की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह वनडे कप्तानी शुभमन गिल को दे दी गई है। गिल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तो कप्तानी करते आ ही रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से अब वो वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहलीकी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी देखने को मिलेगी। इसी के साथ फैंस उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों के बल्ले से जमकर रन बरसे।

Shubman Gill And Rohit Sharma
Shubman Gill and Rohit Sharma

India tour of Australia: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • पहला वनडे मुकाबला- 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
  • दूसरा वनडे मुकाबला- 23 अक्टूबर, एडिलेड, ओवल स्टेडियम
  • तीसरा वनडे मुकाबला- 25 अक्टूबर, सिडनी

Read More: Rohit Sharma: प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी ही गाड़ी, लगाए बड़े-बड़े छक्कें; ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए है तैयार

"मन में हमेशा..." पहले शतक से चूकने के बाद आया साई सुदर्शन का रिएक्शन, जायसवाल के बारे में कही ये बात

रोहित-कोहली खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027? वनडे कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने कह डाली बड़ी बात, हेड कोच गौतम गंभीर का क्या होगा रिएक्शन?