Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पहली बार खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया है।
2023 वर्ल्ड कप हार के बाद रोहित शर्मा लेने वाले थे रिटायरमेंट, 'हिटमैन' ने पहली बार किया बड़ा खुलासा
Rohit Sharma Reveals on Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट जगत को भावुक कर दिया है।
रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में मिली उस हार ने उन्हें मानसिक रूप से इस कदर तोड़ दिया था कि वे खेल को हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना चुके थे।
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
एक हालिया कार्यक्रम के दौरान अपने मन के भीतर चल रहे संघर्ष को साझा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैं पूरी तरह से टूट चुका था। वह हार इतनी दर्दनाक थी कि मुझे लगा अब मुझे यह खेल और नहीं खेलना चाहिए। मुझे महसूस हो रहा था कि उस एक मैच ने मुझसे वह सब कुछ छीन लिया है जिसके लिए मैंने सालों मेहनत की थी। मैं पूरी तरह खालीपन महसूस कर रहा था।"
Rohit Sharma said - "After 2023 World Cup Final, I was completed distraught and felt like I didn't want to play this Sport anymore because it had taken everything out of me. It took some time and I kept reminding myself that this is something I truly love, that it was right in… pic.twitter.com/KqxhEgmxEb
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 21, 2025
Rohit Sharma की वापसी की कहानी
संन्यास के विचार से बाहर आना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि मैदान पर लौटने के लिए उन्हें खुद से ही लंबी जंग लड़नी पड़ी। रोहित ने आगे जोड़ा, "उस सदमे से बाहर निकलने में काफी समय लगा। मैं खुद को बार-बार याद दिलाता रहा कि क्रिकेट ही वह चीज है जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। मैंने खुद से कहा कि मंजिल मेरे सामने है और मैं इसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ सकता। धीरे-धीरे मैंने अपनी ऊर्जा वापस जुटाई और फिर से मैदान पर खुद को खड़ा किया।"
वो हार जिसे भुलाना नामुमकिन है
19 नवंबर 2023 का वह दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी काले दिन से कम नहीं था। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया फाइनल में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के सामने बेबस नजर आई थी। मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा की नम आंखों और भारी कदमों वाली तस्वीरों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन