Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट की जंग सिर्फ बल्ले और गेंद तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इसमें जुबानी तीर भी खूब चलते हैं। हाल ही में रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
VIDEO: तू क्या पूछ रहा? जब स्टीव स्मिथ के साथ हुआ था रोहित शर्मा का पंगा, 'हिटमैन' ने सुनाई हाई वोल्टेज ड्रामे की पूरी कहानी
Rohit Sharma Reveals On Intense Exchange With Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही रोमांच और तीखे टकराव के लिए जाने जाते रहे हैं। साल 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी इससे अलग नहीं थी।
इसी सीरीज से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर हुई अपनी गरमागरम बहस की पूरी कहानी शेयर की है। रोहित का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को उस दौर की पुरानी यादें ताजा कर रहा है।
जब आमने-सामने आए दिग्गज
किस्सा एडिलेड टेस्ट का है, जो दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की याद में खेला जा रहा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उस वक्त पार्ट-टाइम गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित ने बताया, "मैंने स्मिथ को गेंद डाली जो उनके पैड पर लगी। मैंने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद स्मिथ अंपायर से कुछ पूछने लगे, जो मुझे नागवार गुजरा।"
Rohit shared a heated incident with Steve Smith in funny way. 😭pic.twitter.com/TWW7y4oDSq
— `MAN` (@SeemsOver) December 17, 2025
इसके बाद Rohit Sharma ने सुनाई एक दिलचस्प घटना
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "मैंने स्मिथ से कहा, 'भाई, तू अंपायर से क्यों पूछ रहा है? तेरा काम सिर्फ बल्लेबाजी करना है, वो कर। अंपायर को अपना काम करने दे और हमें अपना।' बस इसी बात पर बहस छिड़ गई और देखते ही देखते दोनों तरफ के खिलाड़ी वहां जमा हो गए।"
कोहली का गुस्सा और पुजारा का 'मौन' प्रदर्शन
मैदान पर तनाव इतना बढ़ गया कि विराट कोहली और डेविड वॉर्नर भी इस विवाद में कूद पड़े। कोहली ने स्मिथ को सख्त लहजे में उनकी मर्यादा याद दिलाई। लेकिन रोहित शर्मा ने इस पूरी घटना का सबसे मजेदार हिस्सा चेतेश्वर पुजारा को बताया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हंसते हुए याद किया, "जब सब वहां शोर मचा रहे थे, तब पुजारा भी उस झुंड में आए। उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला। वह बस चुपचाप घेरे के पास आए (रोहित ने इशारा करते हुए दिखाया), सबको गौर से देखा और बिना कुछ कहे वैसे ही चुपचाप वापस चले गए। उनका वह 'साइलेंट' अंदाज आज भी याद आता है।"
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन