Rohit Sharma: रोहित शर्मा वनडे कप्तानी से खुद हटे या 'जबरदस्ती' हटाया गया? सिलेक्टर ने दिया बड़ा हिंट

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को भारत की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ा या उन्हें जबरदस्ती हटाया गया है।

iconPublished: 04 Oct 2025, 07:12 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 07:15 PM

Rohit Sharma ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (04 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के स्क्वॉड का एलान किया। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। हालांकि रोहित स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के कप्तानी से हटते ही एक सवाल खड़ा होने लगा कि क्या उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी या फिर उन्हें जबरदस्ती कप्तानी से हटाया गया? रोहित को कप्तानी से हटाने पर चीफ सिलेक्टर अजीतकर अगर ने भी बात की।

Rohit Sharma पर क्या बोले अजीत अगरकर?

अजीत अगरकर ने बताया कि रोहित को पहले से ही कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया था। फिर अगरकर से पूछा गया कि रोहित ने इस फैसले को किस तरह से लिया या उस पर उनका क्या रिएक्शन था? तो अगरकर ने कहा, "यह सिलेक्शन कमेटी और रोहित शर्मा के बीच की बात है।"

Rohit Sharma

जबरदस्ती कप्तानी से हटाए गए Rohit Sharma?

अजीत अगरकर की बातों से कहीं ना कहीं यह साफ हो रहा है कि रोहित शर्मा को जबरदस्ती वनडे की कप्तानी से हटाया गया है। इसके अलावा अगरकर की तरफ से कहा गया कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना संभव नहीं है।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते 3 वनडे खिताब

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 वनडे खिताब जीते। टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में खेला गया 2018 का एशिया कप रोहित की कप्तानी में अपने नाम किया। इसके बाद 2023 के वनडे एशिया कप में भी टीम इंडिया ने हिटमैन की कप्तानी में जीत दर्ज की। फिर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत का परचम लहराया।

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

Read more: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा वनडे से भी लेंगे संन्यास! अचानक बदलाव ने किया बड़ा इशारा

रोहित शर्मा से छिनी वनडे कप्तानी तो विराट कोहली ने दुनिया के सामने उड़ाया मजाक? जानें वायरल तस्वीर की हकीकत