Rohit Sharma: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचने का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे फैंस के बीच अटकलें तेज हो गई हैं।
आखिर क्यों कोकिला बेन अस्पताल पहुंचे रोहित शर्मा? वायरल VIDEO ने बढ़ाई अटकलें

Rohit Sharma spotted in hospital: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में है। वे सोमवार यानी की 8 सितंबर की रात अचानक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल पहुंच गए। अस्पताल के बाहर रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के बाहर आने के बाद से ही फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। कोकिला बेन अस्पताल के सामने उन्हें देखा गया और इसके बाद से ही फैंस की चिंता तेज हो गई गई है कि उन्हें आखिरकार अचानक अस्पताल क्यों जाना पड़ा है।
Rohit Sharma पहुंचे अस्पताल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित (Rohit Sharma) अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे अस्पताल के अंदर जाते हैं। अंदर जाने से पहले वह बाहर मौजूद एक शख्स से मुलाकात भी करते हैं। हालांकि, रोहित अस्पताल क्यों गए? इस सवाल का कोई आधिकारिक जवाब अभी तक सामने नहीं आया है। यही वजह है कि उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है और सभी सोशल मीडिया पर हिटमैन की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
Rohit Sharma spotted in Kokilaben hospital Mumbai.❤️ pic.twitter.com/bQ6zTuixGc
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 8, 2025
खबरों के मुताबिक, रोहित पूरी तरह से फिट हैं और किसी गंभीर परेशानी की बात नहीं है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह किसी अपने करीबी की सेहत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक फैंस की बेचैनी बनी रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजरें
रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। अब अक्टूबर-नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
फिटनेस टेस्ट करेंगे पास
रोहित (Rohit Sharma) ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट भी पास किया है। माना जा रहा है कि वह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे और विराट कोहली के साथ मिलकर भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बनेंगे। फिलहाल, फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि हिटमैन के अस्पताल जाने के पीछे कोई गंभीर वजह न हो और वह जल्द ही मैदान पर नजर आएं।
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे बैठकर कटवाए बाल, स्पाइडी को आई बचपन की याद; फोटो वायरल