Rohit Sharma Viral Video: रोहित शर्मा जब सिडनी में शतक लगा कर वापस होटल जा रहे थे तो फैंस ने उन्हें अनोखे अंदाज में अलविदा कहा।
Rohit Sharma: सिडनी में सेंचुरी के बाद रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में फैंस को कहा अलविदा, VIDEO देख भर आएंगी आंखे
Table of Contents
Rohit Sharma Viral Video: पर्थ में 8 रन, एडिलेड में 73 और उसके बाद सिडनी में रोहित शर्मा के बल्ले से 121 रनों की नाबाद पारी देखने के बाद भारतीय फैंस का दिल खुशी से लबरेज हो गया। सिडनी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 168 रन की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में से विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था। इसके बाद अब ये दोनों महान खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलते नहीं दिखेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा जब सिडनी में शतक लगा कर वापस होटल जा रहे थे तो फैंस ने उन्हें अनोखे अंदाज में अलविदा कहा।
Rohit Sharma ने फैंस को कहा अलविदा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा जब ड्रेसिंग रूम से निकल कर टीम बस की ओर जा रहे होते हैं तो फैंस उनके लिए चीयर करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और सिर झुकाकर वहां से मुस्कुराते हुए चले गए।
Rohit Sharma का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे दौरा
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो हर भारतीय फैंस की आंखों में आंसू भर देगा। रोहित शर्मा-विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को तो पहले ही अलविदा कह दिया है। वनडे क्रिकेट में ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये ऑस्ट्रेलिया दौरा इन महान खिलाड़ियों का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जमकर प्यार बरसाया भी है।
The way Rohit Sharma raised his hand and bid farewell to the Sydney ground.🥹❤️
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 26, 2025
Thank you SCG, thank you Australia, for this unforgettable farewell.🙏 pic.twitter.com/5abMslLugm
सिडनी वनडे के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए रोहित ने कहा कि तब से मैं यहां कई बार खेलने के लिए आया हूं और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि नए प्लेयर्स को बताना चाहिए। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को लेकर उनका कहना था कि यहां खेलना मुझे पसंद है।