रोहित शर्मा की फिटनेस पर आया ताजा अपडेट, हिटमैन ने तो सबकी बोलती ही बंद कर दी!

Rohit Sharma: पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे जहां इसी बीच उन्होंने अपने फिटनेस का प्रमाण दिया है।

iconPublished: 12 Aug 2025, 08:09 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 11:34 PM

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई को जल्द ही स्क्वाड का ऐलान करना है, जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से टीम चयन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।

इसी बीच, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर भी खबरें सुर्खियों में हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली को आईसीसी विश्वकप 2027 की योजनाओं में शामिल नहीं कर रहा है, और अगर उन्हें खेलना है तो पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

Rohit Sharma ने दिया फिटनेस का सबूत

वनडे फॉर्मेट में अपने भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने खुद की फिटनेस का सबूत पेश किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर स्टोरी के रूप में शेयर की है, जिसमें वे अभिषेक नायर के साथ जिम में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में रोहित काफी फिट दिखाई दे रहे हैं।

विराट-रोहित कर रहे है अभ्यास

विराट और रोहित (Rohit Sharma) 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक नजर आ रहे हैं। दोनों ने उसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए रोहित-विराट अभ्यास के मैदान पर उतर चुके हैं।

Setback For Virat Kohli, Rohit Sharma As BCCI Finalises ODI World Cup Stance: Report | Cricket News

पहले कोहली की एक तस्वीर प्रैक्टिस से सामने आई थी और अब रोहित ने अभ्यास की फोटो शेयर की। रोहित की फोटो में लोगो का ध्यान सबसे पहले उनकी फिटनेस पर गया क्योंकि हाल ही में हिटमैन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, जिसमें वह काफी अनफिट नजर आ रहे थे।

फिटनेस को लेकर उठे थे सवाल

कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली को आईसीसी विश्वकप के स्क्वाड में नहीं देख रहा है। ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके लिए आखिरी वनडे सीरीज हो सकता है। हालांकि, अगर वे विश्वकप खेलना चाहते हैं तो विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करनी होगी।

Read More Here:

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

Follow Us Google News