ट्रॉफी का अपमान रोहित शर्मा को बर्दाश्त नहीं; श्रेयस अय्यर से हुई भूल, हिटमैन ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत रहा VIDEO

Shreyas Iyer: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ट्रॉफी के प्रति सम्मान हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर की ट्रॉफी उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

iconPublished: 13 Oct 2025, 10:32 AM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 10:39 AM

Rohit Sharma Picks Up Shreyas Iyer Award: रोहित शर्मा हमेशा से ही बड़े सम्मान के साथ अवॉर्ड और ट्रॉफी स्वीकार करते नजर आए हैं। हाल ही में हिटमैन को कुछ ऐसा ही अंदाज में देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर का अवॉर्ड बड़े सम्मान से उठाकर रखते नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2025 का है, जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अवॉर्ड मिला। रोहित शर्मा को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस इवेंट में कई अन्य क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया गया।

श्रेयस अय्यर से हुई भूल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का ट्रॉफी के प्रति सम्मान हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आया। सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2025 के दौरान एक वीडियो में देखा गया कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने अवॉर्ड को थोड़ी देर के लिए गलती से फर्श पर रख दिया। ये देखकर रोहित शर्मा ने तुरंत उसे उठाकर मेज पर सही जगह पर रख दिया।

श्रेयस अय्यर को ये अवॉर्ड उनके बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मिला। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का कारनामा किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने पांच पारियों में 243 रन बनाए और दो अहम अर्धशतक जड़े। उनका संयमित आक्रामक खेल और मैच को संभालने की क्षमता भारत के लगातार दूसरी आईसीसी व्हाइट-बॉल ट्रॉफी जीतने में अहम रही। इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

श्रेयस अय्यर ने खुद कहा, “इन सभी टूर्नामेंट्स में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा, जिससे मेरे आत्मविश्वास और रफ्तार को बढ़ावा मिला। फिर मुझे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलने का मौका मिला, जहां मैंने अपनी छाप छोड़ी।”

आगे क्या है Shreyas Iyer के लिए?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की उपकप्तानी संभालेंगे। हालांकि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका प्रदर्शन मामूली रहा (तीन पारियों में 59 रन), लेकिन हालिया फॉर्म और मानसिक तैयारी से यह साफ है कि वह चुनौती के लिए तैयार हैं।

इस साल आठ वनडे मैचों में श्रेयस अय्यर ने 424 रन बनाए हैं, 53.00 के औसत और 93.59 के स्ट्राइक रेट के साथ, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि वह मुश्किल हालात में भी लगातार प्रदर्शन करने और टीम में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी हैं।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी