Rohit Sharma: संन्यास की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने पास किया 'फिटनेस टेस्ट', ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान तैयार

Rohit Sharma Fitness Test: रोहित शर्मा ने वनडे संन्यास की खबरों के बीच फिटनेस टेस्ट पास करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 09:29 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 09:31 PM

Rohit Sharma Pass Fitness Test: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। हिटमैन का फिटनेस टेस्ट पास करना इस बात की तरफ बड़ा इशारा है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कथित तौर पर रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट की सीरीज पूरी कर ली है और अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सहित तमाम भारतीय क्रिकेटर्स को बेंगलुरु में देखा गया था, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल थे।

फिटनेस टेस्ट पास कर मुंबई लौटे Rohit Sharma

रोहित शर्मा को रविवार (31 अगस्त) की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। माना जा रहा है कि हिटमैन बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास करके मुंबई वापस लौट आए हैं।

Rohit Sharma

वनडे संन्यास की खबरें तेज

बताते चलें कि टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा के वनडे संन्यास की खबरें तेज हैं। लेकिन, इसी बीच उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास करके कहीं ना कहीं साफ कर दिया कि वह अभी वनडे से कहीं नहीं जाने वाले हैं।

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी जीता था। इसी के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारत के लिए आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास का एलान कर दिया था।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अब फैंस रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलता हुए देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भी उपलब्ध हैं।

Read more: Anil Chaudhary Sports Yaari Exclusive Interview: श्रेयस अय्यर-यशस्वी जायसवाल एशिया कप स्क्वॉड से बाहर, क्या है पूर्व अंपायर अनिल चौधरी की राय?

'मुझे नहीं लगता...' रोहित-कोहली को लेना चाहिए ODI से संन्यास? Sports Yaari से खास बातचीत में Anil Chaudhary ने कही दिल की बात

Follow Us Google News