रोहित-कोहली में से कौन है शराफुद्दीन अशरफ का फेवरिट? SPORTS YAARI से खास बातचीत में SHARAFUDDIN ASHRAF ने बताई दिल की बात

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: हाल ही में शराफुद्दीन अशरफ की स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन सा खिलाड़ी उनका फेवरिट है?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 10 Aug 2025, 02:25 PM
iconUpdated: 10 Aug 2025, 02:41 PM

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: अफगानिस्तान टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हाल ही में शराफुद्दीन अशरफ की स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन सा खिलाड़ी उनका फेवरिट है?

शराफुद्दीन अशरफ ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 20 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अशरफ ने जिम्बाब्वे ए के खिलाफ अपने लिस्ट ए डेब्यू मैच में 29 रन देकर छह विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

SHARAFUDDIN ASHRAF
SHARAFUDDIN ASHRAF

रोहित-कोहली में कौन है SHARAFUDDIN ASHRAF का फेवरिट?

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में बताया कि, दोनों (रोहित शर्मा और विराट कोहली) बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। विराट और रोहित जिस तरह से खेलते हैं, बैटिंग करते हैं। उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। बतौर गेंदबाज जब भी मैने रोहित को गेंद डाली है वो हमेशा दिमाग से खेलता है।

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए शराफुद्दीन अशरफ ने आगे कहा कि, विराट भाई के गेम के अंदर जो एग्रेशन होता है, विरोधियों के खिलाफ वो काबिल-ए-तारीफ होता है। अब जो नई टीम इंडिया है उसके साथ ये एक्सपीरियंस नहीं होगा क्योंकि पहले जब भी हम दोनों खेलते थे ये दोनों होते थे। अब टीम में ज्यादात्तर नए लड़के हैं जो क्रिकेट की डिमांड से बहुत एग्रेसिव खेलते हैं। तो इंशाअल्लाह कोशिश करेंगे कि हम अच्छा गेम खेले।

अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन

बात करें अफगानिस्तान की टीम की तो अफगान के पठानों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाना शुरु किया था। उसके बाद से इस टीम ने पीछे मुड़कर देखना छोड़ दिया। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक गई थी। अब एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम पर पूरी दुनिया की निगाह होगी। बीते करुछ समय से अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना रही है।

Read More: THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

1 साल के राशन का जुगाड़... जैसे ही कोच ने कही 200 डॉलर देने की बात, पाकिस्तान का खिलाड़ी खो बैठा होश; VIDEO हुआ VIRAL

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान की कप्तानी नहीं करेंगे मोहम्मद रिजवान? इस तस्वीर से हो जाएगा साफ

खतरे में है विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य? वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर BCCI की शर्त ने बढ़ाई टेंशन

Follow Us Google News