Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रचने के बेहद करीब, एलीट लिस्ट में शामिल होने का मौका

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच कर भारतीय क्रिकेट के एलीट क्लब में शामिल होने के बेहद करीब हैं।

iconPublished: 29 Nov 2025, 12:23 AM
iconUpdated: 29 Nov 2025, 12:30 AM

Rohit Sharma on verge of creating history: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विशाल उपलब्धि के बेहद करीब हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी के साथ ही उनके पास 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका है, जिसे हासिल करने वाले वे सिर्फ चौथे भारतीय बनेंगे।

वर्तमान में रोहित 502 मैचों में 19,902 रन बना चुके हैं और सिर्फ 98 रन की दूरी पर खड़े हैं। रांची में 30 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज में ‘हिटमैन’ इस ऐतिहासिक उपलब्धि को छू सकते हैं। इस सीरीज में रोहित के साथ-साथ भारतीय टीम की नजरें मजबूत शुरुआत पर भी होंगी।

Rohit Sharma इतिहास रचने के करीब

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन संख्या तीनों फॉर्मेट मिलाकर 19,902 है। इनमें टेस्ट में 4,301 रन, T20I में 4,231 रन और वनडे में 11,370 रन शामिल हैं। इस उपलब्धि के साथ वे उस एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिसमें अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का नाम है। सचिन 34,357 रन के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि कोहली के 27,673 और द्रविड़ के 24,064 रन हैं। ऐसे में रोहित का इस क्लब में जुड़ना भारतीय क्रिकेट के लिए एक और बड़ा अध्याय होगा।

Tire? No way, Rohit Sharma still keen as ever to pick up awards, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फॉर्म में थे Rohit Sharma

वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करने के बाद रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 121* रनों की नाबाद पारी खेली थी। 125 गेंदों की उस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे, जिसने भारत को सीरीज में सांत्वना जीत दिलाई।

भारत की ODI टीम:

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

साउथ अफ्रीका की ODI टीम:

टेम्बा बवुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांदरे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरजी, रुबिन हर्मन, केशव महाराज, मार्को यान्सेन, एडन मार्करम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन