Rohit Sharma: पर्थ के मैदान में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, दो रिकॉर्ड हासिल करने के कगार पर है खड़े

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। इस मुकाबले में वे दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

iconPublished: 19 Oct 2025, 12:03 AM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 12:13 AM

Rohit Sharma record: भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत को दिलाने के बाद रोहित 225 दिन बाद वनडे क्रिकेट में कदम रखेंगे। अब वे शुभमन गिल की अगुवाई में 19 अक्टूबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेंगे। जैसे ही रोहित पर्थ के मैदान पर कदम रखेंगे, वैसे ही इतिहास बन जाएगा, क्योंकि वे अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोहित शर्मा के नाम पहले से ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन पर्थ की पिच पर उनके बल्ले से एक बार फिर तूफान देखने की उम्मीद है। इस मुकाबले में उनके पास न सिर्फ करियर का एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने का मौका है, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा अवसर रहेगा।

500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बनेंगे Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। इस उपलब्धि के साथ वे दुनिया के 11वें क्रिकेटर और भारत के कुछ चुनिंदा दिग्गजों में शामिल हो जाएंगे। उनसे पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर (664), विराट कोहली (550) और महेंद्र सिंह धोनी (538) जैसे सितारे हासिल कर चुके हैं।

England in India: Rohit Sharma hits century to power hosts to ODI series win - BBC Sport

अब तक खेले गए 499 मैचों में रोहित ने 19,700 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 42.18 और स्ट्राइक रेट 90 से ऊपर का रहा है। पर्थ में उतरते ही उनका नाम क्रिकेट इतिहास की स्वर्णिम सूची में दर्ज हो जाएगा।

छक्कों का किंग बनने से बस 8 कदम दूर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। फिलहाल वे 344 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 8 छक्के लगा देते हैं, तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351 छक्के) को पछाड़कर वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Rohit Sharma | ODI World Cup 2023: Captain Rohit Sharma's masterstrokes highlight of India's bright start - Telegraph India

इतना ही नहीं, रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 छक्के पूरे करने के भी करीब हैं। उन्होंने अब तक 46 वनडे में 88 छक्के जड़े हैं। पर्थ की उछालभरी पिच और तेज आउटफील्ड को देखते हुए यह आंकड़ा किसी भी वक्त पूरा हो सकता है।

गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने से बस 54 रन दूर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के कगार पर हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (11,221 रन) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 54 रन की जरूरत है।
रोहित ने 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 48.76 और स्ट्राइक रेट 92.80 रहा है। अगर पर्थ में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकली, तो वे गांगुली को पछाड़कर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के तीसरे सबसे सफल वनडे बल्लेबाज बन जाएंगे।

50वें इंटरनेशनल शतक के करीब Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर में अब तक 49 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं, और वे अपने 50वें शतक से बस एक कदम दूर हैं। अगर पर्थ में उनका बल्ला चला, तो वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर ‘हिटमैन शो’ देखने की उम्मीद है, जहां रोहित न सिर्फ आंकड़ों का इतिहास रचेंगे, बल्कि एक बार फिर साबित करेंगे कि क्यों उन्हें आधुनिक युग का सबसे भरोसेमंद ओपनर कहा जाता है।

Read more: Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट