'रिटायरमेंट ले लूं...', रोहित शर्मा ने वनडे 'संन्यास' पर तोड़ी चुप्पी; पंत ने गलती से शेयर कर दी VIDEO

Rohit Sharma On ODI Retirement: रोहित शर्मा ने वनडे रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ दी है। पंत ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें हिटमैन रिटायरमेंट पर बात करते दिखे।

iconPublished: 15 Aug 2025, 04:41 PM
iconUpdated: 15 Aug 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma On ODI Retirement Rishabh Pant Video: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायरमेंट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का एलान किया था। अब पंत एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित शर्मा अपनी रिटायरमेंट पर बात करते दिखे।

दरअसल पंत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में टीम इंडिया की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की झलकियां नजर आईं। इसी वीडियो के अंत में हिटमैन ने रिटायरमेंट को लेकर बात की। रोहित ने साफ कर दिया कि फिलहाल वनडे से रिटायर होने का उनका कोई इरादा नहीं है।

पंत की वीडियो में क्या बोले Rohit Sharma?

वीडियो की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न नजर आता है। टीम के सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए होते हैं। फिर वीडियो के आखिरी हिस्से में रोहित शर्मा नजर आते हैं। हिटमैन के हाथ में स्टंप होता है। पंत पूछते हैं कि भइया स्टंप लेकर कहां जा रहे हो।

Rohit Sharma

फिर वीडियो में आगे रोहित शर्मा कहते हैं, "क्या रिटायरमेंट ले लूं? हर बार जीतने के बाद मैं रिटायरमेंट थोड़ी लूंगा।"

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद फॉर्मेट से लिया था संन्यास

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान किया था। वैसे ही फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के बाद भी उम्मीद कर रहे थे कि रोहित और विराट वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

रोहित-विराट ने वापसी के लिए कसी कमर

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट के जरिए मैदान पर वापसी के लिए कमर कस ली है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। दोनों के अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

Read more: मैच खेलने भारत आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? फुटबॉल फैंस के लिए आई बड़ी खबर; जानें पूरा मामला

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, देशभक्ति में कुछ यूं डूबे भारतीय क्रिकेटर्स; दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Follow Us Google News