Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा वनडे से भी लेंगे संन्यास! अचानक बदलाव ने किया बड़ा इशारा

Rohit Sharma ODI Retirement Speculation: कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा के वनडे संन्यास को लेकर भी चर्चा तेज हो गई। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समाप्त कर सकते हैं।

iconPublished: 04 Oct 2025, 06:22 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 06:24 PM

Rohit Sharma ODI Retirement Speculation: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप (2024 टी20 वर्ल्ड कप) का खिताब जीता। इसके अलावा हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की। लेकिन अब अचानक हुए बड़े बदलाव से रोहित के वनडे रिटायरमेंट की चर्चा भी तेज हो गई है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान किया। बोर्ड ने वनडे सीरीज के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बना दिया।

कप्तानी से हटना संन्यास की तरफ इशारा? (Rohit Sharma)

चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग कप्तान को कप्तानी से हटा देना वाकई कुछ अटपटा नजर आता है। हिटमैन के कप्तानी से हटने के बाद इस उनके संन्यास की चर्चा तेज हो गई। कयास लगने शुरू हो गए कि हिटमैन जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि रोहित बतौर बल्लेबाज वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ही ले लेंगे संन्यास? (Rohit Sharma)

तमाम लोग तो इस तरह के भी कयास लगा रहे हैं कि 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज ही रोहित के लिए अंतर्राष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। हालांकि अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है कि हिटमैन ने खुद कप्तानी छोड़ी है या उन्हें हटाया गया है।

Rohit Sharma सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। फिर 2025 में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

Rohit Sharma

अब रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए ही उपलब्ध हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेते हैं, तो उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

Read more: रवींद्र जडेजा का वनडे करियर समाप्त? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं मिली जगह; अजित अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्यास? खबर जानकर चौंक जाएंगे आप