Rohit Sharma New Tesla: कथित तौर पर रोहित शर्मा ने टेस्ला की नई कार खरीदी है, जिसके नंबर प्लेट पर उन्होंने बड़ा ही अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने खरीदी नई Tesla कार, अनोखे रिकॉर्ड से मैच किया नंबर; कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Rohit Sharma New Tesla Model-Y: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में टेस्ला कार में घूमते हुए देखा गया था। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला कंपनी इसी साल जुलाई में भारत आई। दुनियाभर में पहचान बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी को भारत से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने भी टेस्ला मॉडल-Y का RWD स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट खरीदा है। यह कार दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतने ही इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। इसके अलावा कार की नंबर प्लेट काफी अनोखी है।
कार की नंबर प्लेट में छुपा अनोखा राज (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा को कार के अनोखे नंबर के लिए जाना जाता है। इससे पहले उन्होंने अपनी लैंबॉर्गिनी कार में अपने पर्सनल रिकॉर्ड के साथ नंबर लिया था। हिटमैन ने वनडे में सबसे बड़ा 264 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके लिए उन्होंने गाड़ी का नंबर 0264 लिया था। अब न्यू टेस्ला में रोहित ने 3015 का नंबर लिया, जो संभवत: उनके बेटी और बेटे के जन्मदिन की तारीख से जुड़ा हुआ है।

टेस्ला मॉडल-Y की खूबियां (Rohit Sharma)
बता दें कि मॉडल-Y में 75 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 622 किलोमीटर की रेंज निकलकर आती है, यानी आप इस कार बगैर किसी चिंता के लॉन्ग ट्रिप कर सकते हैं। यह रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
कार में 15.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स हैं। कार करीब 295 bhp की पॉवर निकालती है। इसके अलावा 420 Nm का टॉर्क है।
कितनी है Rohit Sharma की न्यू कार की कीमत?
बात करें हिटमैन की न्यू कार की कीमत की, इसकी एक्स शोरूम प्राइस करीब 67.89 लाख रुपये है। कीमत से साफ पता लग रहा है कि यह कोई नॉर्मल नहीं बल्कि एक लग्जरी कार है।

रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी
गौरतलब है कि भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी।
वनडे सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को फैंस एक बार फिर मैदान पर देख पाएंगे। हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि BCCI ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग कप्तान रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।