Rohit Sharma: कुछ साल पहले जब वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने एडिलेड का दौरा किया था तो उनसे एक छोटी फैन मिली थी जिसे उन्होंने गोद में उठाकर तस्वीर खिंचवाई थी। 2025 में जब रोहित फइर से एडिलेड पहुंचे तो वो छोटी लड़की अब हिटमैन की बड़ी फैन बन चुकी है।
एडिलेड में जिस बच्ची से मिले थे Rohit Sharma, अब वो बन गई है 'हिटमैन' की बड़ी फैन; एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने लगाया गले, स्वीट गेस्चर हो रहा वायरल
Table of Contents
Rohit Sharma Viral Photo: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारूओं ने लगातार 2 मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने पहले पर्थ में 7 विकेट से मुकाबला गंवाया इसके बाद एडिलेड में भारत के हाथ निराशा ही हाथ लगी।
एडिलेड वनडे मुकाबले के बाद टीम इंडिया को 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है। हालांकि ये मुकाबला टीम इंडिया सिर्फ अपनी लाज बचाने के लिए खेलेगी क्योंकि सीरीज तो भारत के हाथ से पहले ही फिसल चुकी है। इस दौरान एडिलेड एयरपोर्ट से रोहित शर्मा एक फीमेल फैन के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma को एयरपोर्ट पर मिली पुरानी फैन
कुछ साल पहले जब वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने एडिलेड का दौरा किया था तो उनसे एक छोटी फैन मिली थी जिसे उन्होंने गोद में उठाकर तस्वीर खिंचवाई थी। 2025 में जब रोहित फिर से एडिलेड पहुंचे तो वो छोटी लड़की अब हिटमैन की बड़ी फैन बन चुकी है। वो लड़की पूर्व भारतीय कप्तान के सामने आती है और अपना परिचय देती है।

Rohit Sharma ने लगाया गले
इसके बाद क्या था, रोहित शर्मा उस बच्ची को पहचानने में थोड़ा सा भी वक्त नहीं लगाते हैं और तुरंत उसे गले लगा लेते हैं। इस बार ये फीमेल फैन अपनी बहनों के साथ आई रहती है। इस दौरान हिटमैन एक बच्ची से हाथ मिलाते भी नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर रोहित का ये गेस्चर जमकर वायरल हो रहा है।
THE CRAZE FOR ROHIT SHARMA IN AUSTRALIA IS MASSIVE. 🇮🇳 [OneCricket] pic.twitter.com/dD9osF08k3
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 24, 2025
Rohit Sharma का एडिलेड में प्रदर्शन
बात करें एडिलेड वनडे मुकाबले की तो इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले। रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 97 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। इससे पहले वो पर्थ यानी पहले वनडे में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
Read More: Women's World Cup के सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी? जानें मैच की सारी डिटेल्स
‘वें कही नहीं...’ आईसीसी विश्वकप 2027 को लेकर रोहित शर्मा की भूमिका पर मोहम्मद कैफ ने की टिप्पणी