Rohit Sharma: एशेज में लगातार 3 हार के बाद रोहित शर्मा ने लिए इंग्लैंड के मजे, VIDEO में सरेआम किया शर्मिंदा

Rohit Sharma: एक तरफ जहां इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और एशेज जीतने का मौका फिर से उसके हाथ से निकला, उसी वक्त पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान से बेन स्टोक्स की टीम की खिल्ली उड़ा दी। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Dec 2025, 08:45 AM

Rohit Sharma: हाल ही में बैजबॉल के सूरमाओं यानी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी करारी हार दी। तीसरे टेस्ट में हार के बाद से इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से पीछे हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एशेज सीरीज पर कब्जा
जमाया है।

एक तरफ जहां इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और एशेज जीतने का मौका फिर से उसके हाथ से निकला, उसी वक्त पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान से बेन स्टोक्स की टीम की खिल्ली उड़ा दी। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया एक्सपीरियांस के बारे में क्या बोले Rohit Sharma?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में गुरुग्राम में एक यूनिर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान रोहित ने अपने अनुभवों के बारे में बताया और कैसे-कैसे वक्त का सामना उन्हें अपने करियर में करना पड़ा है या अभी तक करना पड़ता है। इसी दौरान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अपने खेलने के एक्सपीरिएंस के बारे में बताया और उन्होंने इंग्लैंड टीम को लपेटते हुए उसका मजाक उड़ा दिया।

Rohit Sharma On England
Rohit Sharma On England

Rohit Sharma ने उड़ाया इंग्लैंड का मजाक

रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना, खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा टीम इंडिया की गाबा टेस्ट जीत को याद करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट अपने आप में काफी मुश्किल है क्योंकि आपको पांचों दिन पूरा ध्यान लगाना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है। आप इंग्लैंड से पूछ ही सकते हो। इसलिए हम सबके लिए वो मैच और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना काफी बड़ी उपलब्धि थी। हमने उससे काफी सीखा।”

इंग्लैंड का गिरता प्रदर्शन

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा का ये बयान उस वक्त आया जिस दिन इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 82 रनों से हार मिली। एक ओर जहां टीम इंडिया ने पिछले करीब 7-8 साल में ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच जीते हैं और 2 सीरीज जीती हैं, वहीं इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता है। इस दौरान उसे लगातार अब तक 17 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Read More: T20 World Cup 2026 के लिए BCCI ने क्यों नहीं किया रिजर्व प्लेयर का नाम घोषित? देवजीत सैकिया ने किया बड़ा खुलासा

Ashes: एडिलेड में हुआ बड़ा हादसा, लाइव मैच में इस खिलाड़ी को लगी ऐसी भयांनक चोट; बैसाखी का लेना पड़ा सहारा

WTC 2025-27 Points Table: एशेज के तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, क्या भारत को हुआ नुकसान? देखें टॉप-5 टीमें