Rohit Sharma Lookalike: सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बगल में बिल्कुल उनके जैसा ही शख्स खड़ा नजर आ रहा है।
आई ला... असली रोहित कौन? मैदान पर 'हिटमैन' का हमशक्ल देख चकराया फैंस का सिर; जानें वायरल तस्वीर में दूसरा शख्स कौन?
Rohit Sharma Lookalike: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों मुंबई के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं। वह सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई की प्लेइंग 11 में शामिल थे, जहां उन्होंने तेज तर्रार शतक लगाया। शतक के अलावा फैंस की नजर एक तस्वीर पर भी गई, जिसमें रोहित शर्मा स्लिप में विकेटकीपर के साथ खड़े नजर आए।
इस तस्वीर में दिलचस्प बात यह है कि रोहित के बगल में खड़ा विकेटकीपर हूबहू उनका हमशक्ल लग रहा है। इसके साथ फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि उनके बगल में मौजूद विकेटकीपर कौन है।

कौन है हिटमैन का हमशक्ल विकेटकीपर? (Rohit Sharma)
तो आपको बता दें कि रोहित के बगल में खड़े नजर आ रहे उनके हमशक्ल का नाम हार्दिक तामोरे है। वह मुंबई के लिए मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपर का किरदार अदा कर रहे हैं। 28 साल के हार्दिक तोमरे मुंबई के लिए 2020 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
View this post on Instagram
हार्दिक तोमरे का करियर (Rohit Sharma)
बात करें हार्दिक तोमरे के करियर की, तो अब तक उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास, 19 लिस्ट-ए और 29 टी20 मैच खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास की 31 पारियों में उन्होंने 25.70 की औसत से 771 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
इसके अलावा लिस्ट-ए की 16 पारियों में तोमरे ने 25.75 की औसत से 309 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा टी20 की 12 पारियों में उन्होंने 168 रन बना लिए हैं।
इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव
गौरतलब है कि हार्दिक तोमरे इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें इंस्टा पर 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह अपने फॉलोअर्स के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। बताते चलें कि तोमरे को अब तक आईपीएल खेलने का मौका भी नहीं मिला है।
Read more: कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका
Rohit Sharma: 'वड़ा पाव खाओगे?' फैन के सवाल पर रोहित का 'धांसू' जवाब, वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप