Rohit Sharma: रोहित शर्मा अब अपने वनडे मैचों की तैयारी में जुट गए हैं। जिसके लिए वो एशिया कप 2025 के बीच में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। जहां वे अपना फिटनेस टेस्ट देंगे।
क्या यो-यो के साथ रोहित शर्मा का होगा ब्रोंको टेस्ट? एशिया कप 2025 के बीच इस दिन पहुंचेंगे BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Rohit Sharma Yo-Yo Test and Bronco Test: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर वापसी की तैयारी में हैं। उन्हें आखिरी बार ब्लू जर्सी में 9 मार्च 2025 को देखा गया था। जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेल रही थी। टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, फैंस रोहित को केवल वनडे मैचों में ही खेलते हुए देख पाएंगे। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।
इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी एक खबर आई है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। जहां उन्हें यो-यो टेस्ट और नए ब्रोंको टेस्ट से गुजरना होगा। इस टेस्ट को पास करना रोहित शर्मा के लिए बेहद जरूरी है। पास होने के बाद ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।
रोहित शर्मा देंगे डबल फिटनेस टेस्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 13 सितंबर को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) पहुंचेंगे, जहां उनका फिटनेस टेस्ट होना है। इस बार उन्हें न सिर्फ यो-यो टेस्ट, बल्कि नए शुरू किए गए ब्रोंको टेस्ट का भी सामना करना होगा।
🚨 THE FITNESS TEST OF ROHIT SHARMA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 29, 2025
- Rohit is likely to undergo the fitness Test on September 13th at BCCI's CoE for Yo-Yo Test & Bronco Test. [Gaurav Gupta from TOI]
Currently Rohit is working hard with Abhishek Nayar for the Australia tour. pic.twitter.com/AOJNqlDO1J
सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा दो से तीन दिन सीओई में रहेंगे। इस दौरान वह फिटनेस टेस्ट देने के साथ ही वहीं प्रैक्टिस भी करेंगे ताकि नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। खास बात यह है कि दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11 से 15 सितंबर तक सीओई में ही खेला जाएगा। ऐसे में रोहित को मेन मैदान की बजाय किसी अलग मैदान पर फिटनेस और प्रैक्टिस सेशन करना होगा।
इंडिया-ए के लिए भी खेल सकते हैं Rohit Sharma
क्रिकेट जगत में चर्चा है कि रोहित शर्मा अपने साथी विराट कोहली के साथ इंडिया-ए के लिए भी खेल सकते हैं। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जाएगी। माना जा रहा है कि ये सीरीज रोहित और कोहली की 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही वनडे सीरीज की तैयारी का हिस्सा होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरा शेड्यूल
- वनडे सीरीज
पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी - टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20: 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
Read More Here: